Western Railway: कोविड-19 महामारी से उत्पन्न कठिन चुनौतियों के बावजूद पश्चिम रेलवे ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है. इस दिशा में आगे बढ़ते हुए पश्चिम रेलवे ने प्रारंभिक राजस्‍व में 30 जनवरी, 2022 को 12,000 करोड़ रुपये का एक बड़ा मील का पत्थर पार किया. पश्चिम रेलवे ने अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम संभव प्रयास किए हैं और इसकी गति को बनाए रखा है.  


पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने इस उपलब्धि पर संतोष जताते हुए कहा की, हमें अपने काम में अपना 100% समर्पण देना चाहिए जो इसके बदले में राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान देगा. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया की, 1 अप्रैल, 2021 से 30 जनवरी, 2022 की अवधि के दौरान पश्चिम रेलवे ने 12,523 करोड़ रु. का प्रारंभिक राजस्‍व अर्जित किया जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 27% से अधिक है. यह उल्लेखनीय है कि पश्चिम रेलवे ने हाल ही में 14 दिसंबर, 2021 को 10,000 करोड़ रुपये का आँकड़ा पार करने में 50 दिनों से भी कम समय में यह उपलब्धि हासिल की है. 


मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि नीतियों में सकारात्‍मक बदलाव और विभिन्न क्षेत्रों में पश्चिम रेलवे द्वारा आक्रामक विपणन प्रयासों से राजस्व में निरंतर वृद्धि हुई है. 1 अप्रैल, 2021 से 30 जनवरी, 2022 की अवधि के दौरान पश्चिम रेलवे ने अपनी 706 पार्सल विशेष ट्रेनों के माध्यम से 2.72 लाख टन से अधिक वजन वाली वस्तुओं का परिवहन किया है, जिनमें कृषि उत्पाद, दवाएं, चिकित्सा उपकरण, मछली, दूध आदि मुख्‍य रूप से शामिल हैं. इस परिवहन के माध्यम से  लगभग 96.92 करोड़ रुपये राजस्‍व प्राप्‍त किये गये. 


उनका कहना है कि पश्चिम रेलवे द्वारा 1 लाख टन से अधिक भार और वैगनों के 100% उपयोग के साथ 153 दुग्ध विशेष ट्रेनें चलाई गईं. इसी तरह, आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए 32,300 टन से अधिक भार वाली 161 कोविड-19 विशेष पार्सल ट्रेनें भी चलाई गईं. इसके अलावा, लगभग 87,500 टन माल परिवहन हेतु 231 इंडेंटेड रेक भी 100% उपयोग के साथ चलाए गए. किसानों को उनकी उपज के लिए नए बाजार खोजने में मदद करने के लिए और इसके किफायती और तेज परिवहन के लिए विभिन्न मंडलों से इस अवधि के दौरान 43,500 टन से अधिक भार वाली 161 किसान रेलें भी चलाई गई हैं.


UP Assembly Elections 2022: कोई 173, कोई 193 वोट... यूपी की वो सीटें जहां 2017 के चुनाव में उम्मीदवार बेहद कम मार्जिन से जीते


गौरतलब है कि 1 अप्रैल, 2021 से 30 जनवरी, 2022 तक पश्चिम रेलवे ने पिछले वर्ष की इसी अवधि में 66.48 मिलियन टन की तुलना में मालगाड़ियों में 72.10 मिलियन टन की लोडिंग दर्ज की है, जो लगभग 9% अधिक है. इसके परिणामस्वरूप 8930 करोड़ रुपये से अधिक का कुल माल राजस्व प्राप्‍त हुआ है.



UP Assembly Election 2022: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दाखिल किया नामांकन, साथ में मौजूद रहे ये नेता