Western Railways Using Solar Energy: देश में सोलर एनर्जी (Solar Energy) को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है. कई बड़ी-बड़ी कंपनियां सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उतर चुकी हैं. इसी क्रम में वेस्टर्न रेलवे (Western Railways) भी लगातार प्रयास कर रहा है कि वह अपने तमाम रीजन में रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) और रेलवे की इमारतों (Railway Building) पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगाकर सौर ऊर्जा का निर्माण करें और ग्रीन एनर्जी (Green Energy) के क्षेत्र में आगे बढ़े. 


वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक साल 2021- 22 में सोलर एनर्जी से पैदा की गई बिजली से करीब डेढ़ करोड़ रुपये बचाएं गए हैं. वेस्टर्न रेलवे ने मुंबई के चर्चगेट स्टेशन समेत वेस्टर्न रेलवे के करीब 95 रेलवे स्टेशन और रेलवे के 46 बिल्डिंग पर सोलर प्लांट लगाए हैं. जिससे पैदा होने वाली बिजली से रेलवे के तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चलाने का काम किया जा रहा है. सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करने से बिजली के बिल में बचत हो रही है. 


3 करोड़ रुपये बिजली का बिल बचाया


रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर के मुताबिक वेस्टर्न रेलवे ने सोलर पैनल की वजह से अब तक करीब 3 करोड़ रुपये तक बिजली का बिल बचाया है. उनकी यह मुहिम आगे भी जारी है और विभिन्न माध्यमों से ग्रीन एनर्जी का निर्माण किया जा रहा है. रेलवे के तमाम साधनों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली पैदा करने का काम किया जा रहा है. रेलवे के मुताबिक वेस्टर्न रेलवे के छोटे-छोटे स्टेशनों पर पंखे और बिजली वहां पर लगे सोलर सिस्टम से ही चलाए जा रहे हैं. फिलहाल, वेस्टर्न रेलवे का यह कदम ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.


रेलवे की प्लानिंग


बता दें कि सौर ऊर्जी उत्पादन की दिशा में रेलवे तेजी से काम कर रहा है. स्टेशनों व रेलवे के दफ्तरों में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल तो किया ही जाने लगा है. अब ट्रेनों को भी सौर ऊर्जा से चलाने की तैयारी की जा रही है. रेलवे की प्लानिंग है कि आने वाले दिनों में रेल की पटरियों के आसपास खाली पड़ी जमीन पर सोलर पैनल लगाए जाएं. बता दें कि ईंधन पर आने वाले खर्च को कम करने के लिए रेलवे का अगला पड़ाव सोलर एनर्जी है. रेलवे का साल 2030 तक उत्तर मध्य रेलवे में ट्रेनों का शत प्रतिशत संचालन सौर ऊर्जा से करने का टारगेट भी रखा है.


इसे भी पढ़ेंः-


Goa Congress: गोवा में कांग्रेस को झटका, 11 में 8 विधायकों ने ‘हाथ’ का साथ छोड़ BJP का दमन थामा


Electricity Subsidy In Delhi : दिल्ली में चाहिए बिजली की सब्सिडी तो इस नंबर पर देना होगा मिस कॉल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया एलान