Brijbhushan Sharan Singh On Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर 27वें दिन जारी देश के शीर्ष पहलवानों के धरना प्रदर्शन के बीच शुक्रवार (19 मई) को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बयान आया है. डब्ल्यूएफआई चीफ सिंह ने कहा, ''सारा मामला गुड टच और बैड टच का है. कोई भी ये बताए कि कहां हुआ, किसके साथ हुआ, अगर एक भी मामला साबित हुआ तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा. मैंने पहले भी कहा था, अभी भी उस पर कायम हूं.''


भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं और दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं. पहलवान लगातार सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पहलवानों ने कहा है कि अगर 21 मई तक बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो वे खापों और गांवों के वरिष्ठ जनों के साथ मिलकर आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए रूपरेखा तय करेंगे.


पदकों को लेकर WFI चीफ की टिप्पणी पर बरसे पहलवान


दूसरी ओर ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने बृजभूषण शरण सिंह की उनके इस कथित बयान के लिए आलोचना की कि एक पदक 15 रुपये का आता है और पहलवानों को वह करोड़ों रुपये भी वापिस करने चाहिए जो सरकार ने उनके प्रशिक्षण पर खर्च किए हैं. यौन उत्पीड़न के आरोप झेल रहे बृजभूषण ने एक वीडियो इंटरव्यू में कहा है कि पहलवानों को सिर्फ पदक ही नहीं, करोड़ों रुपये भी लौटाने चाहिए जो उनके प्रशिक्षण पर खर्च हुए हैं. 


जंतर मंतर पर प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे बजरंग ने शुक्रवार  को कहा कि जिस पदक की बृजभूषण ने 15 रुपये का बताकर तौहीन की है, उसके पीछे 15 साल की मेहनत है. उन्होंने कहा, ''उन्होंने मुझे पदक दान में नहीं दिया है. मैंने अपने खून-पसीने से देश के लिए जीता है. अगर हमारी उपलब्धियों का जरा भी सम्मान होता तो वह ये शब्द नहीं बोलते.''


साक्षी मलिक ये बोलीं


साक्षी मलिक ने कहा कि गुड़ियों से खेलने की उम्र में वह अखाड़े में कुश्ती लड़ रही थीं. उन्होंने कहा, ''वह जिस पदक को 15 रुपये का बता रहे हैं, उसके लिए हमने सब कुछ कुर्बान किया है. यह शर्मनाक है कि देश के चैम्पियन खिलाड़ियों को ऐसे बुरे दिन देखने पड़ रहे हैं. मैंने देश के लिए पदक जीता है और इसकी कोई कीमत नहीं लगा सकता.''


यह भी पढ़ें- Modi Government Ordinance: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटा, दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए अध्यादेश लाई