WFI Chief Brij Bhushan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पहलवानों का धरना प्रदर्शन दिन पर दिन गरमाता दिख रहा है. आज (29 अप्रैल) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने पहलवानों जंतर-मंतर पर मुलाकात कर अपना समर्थन जताया. प्रियंका गांधी के साथ इस दौरान उनेक निजी सचिव संदीप सिंह (Sandeep Singh) भी मौजूद थे.
बबीता फोगाट ने प्रियंका गांधी और संदीप सिंह के इस प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर कहा, प्रियंका वड्रा अपने निजी सचिव संदीप सिंह को लेकर जंतर मंतर महिला पहलवानों को न्याय दिलाने पहुंची हैं. लेकिन ये व्यक्ति (संदीप) पर खुद महिलाओं से छेड़छाड़ और एक दलित महिला को दो कौड़ी की औरत कहने जैसे तमाम आरोप लगे हैं.
सरकार बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही- प्रियंका गांधी
जंतर-मंतर पर पहलवानों को अपना समर्थन देने पहुंची प्रियंका ने आरोप लगाते हुए कहा, केंद्र सरकार एक बाहुबली एवं माफिया के सामने नतमस्तक हो गई है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि सरकार बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही है. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सबसे पहले सिंह को उनके पद से हटाया जाना चाहिए.
मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए- प्रियंका
प्रियंका ने बाद में एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “ये खिलाड़ी हमारा मान हैं. ये देश के लिए पदक जीतती हैं. पूरा देश उनके साथ है. इ्न्हें न्याय मिले-पूरा देश यही चाहता है. प्रियंका ने जोर देकर कहा, “इस मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. आज हम सबकी जिम्मेदारी है कि इनका दर्द समझें. जो मुख्य बात ये कह रही हैं, उसे समझें. ये बेटियां देश का गौरव हैं. अगर इनकी नहीं सुनेंगे तो किसकी सुनेंगे. दुनिया के पहलवानों को हराने वाली ये लड़कियां क्या अपने देश में सिस्टम से हार जाएंगी?”
यह भी पढ़ें.