बृजभूषण सिंह की जगह कौन होगा अगला WFI चीफ, जानें
WFI Chief Election 2023: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बनने के चुनावी मैदान से दुष्यंत शर्मा और जयप्रकाश ने नाम वापस ले लिया.
![बृजभूषण सिंह की जगह कौन होगा अगला WFI चीफ, जानें WFI Chief Election Sanjay Singh Anita Sheoran Instead of Brij Bhushan Singh Wrestler Protest बृजभूषण सिंह की जगह कौन होगा अगला WFI चीफ, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/05/384089207dce8ff5ed7557e4472c9ee11691253972611528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WFI Chief Election: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष पद के लिए संजय सिंह और राष्ट्रमंडल खेल 2010 की चैंपियन अनीता श्योराण के बीच मुकाबला होगा. अन्य उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद यही दोनों मैदान में बचे हैं.
उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संजय डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी हैं जबकि अनीता 12 अगस्त को होने वाले इलेक्शन में अकेली महिला उम्मीदवार हैं. अनीता ने अपना नामांकन ओडिशा इकाई के प्रतिनिधि के रूप में भरा है जबकि वह हरियाणा की रहने वाली हैं और राज्य पुलिस में कार्यरत हैं.
किन लोगों ने नाम वापिस लिया?
इस पद के लिए दो अन्य उम्मीदवारों जम्मू कश्मीर के दुष्यंत शर्मा और दिल्ली कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बृजभूषण सिंह के करीबी जयप्रकाश ने भी नामांकन भरा था लेकिन भारतीय ओलंपिक संघ ( आईओए) रे गठित तदर्थ समिति के सूत्रों के अनुसार इन दोनों ने शनिवार को नाम वापस ले लिया.
चुनाव अधिकारी और जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट के पूर्व न्यायधीश महेश मित्तल कुमार सात अगस्त को उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी करेंगे. चुनाव अध्यक्ष (1), वरिष्ठ उपाध्यक्ष (1), उपाध्यक्ष (4), महासचिव (1), कोषाध्यक्ष (1), संयुक्त सचिव (2) और कार्यकारी सदस्य (5) पदों के लिए होंगे.
किस पद के लिए किसके बीच मुकाबला?
ओलंपियन जयप्रकाश ने तीन पदों के लिए नामांकन भरा था. वह महासचिव पद की दौड़ से भी बाहर हो गए हैं जिसके बाद चंडीगढ़ के दर्शन लाल और रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के सचिव प्रेमचंद लोचाब के बीच इस पद के लिए सीधा मुकाबला होगा.
बृजभूषण सिंह गुट के कितने लोग मैदान में हैं?
कोषाध्यक्ष पद के लिए भी उत्तराखंड के सत्यपाल सिंह देशवाल और दुष्यंत शर्मा के बीच सीधा मुकाबला होगा. बृजभूषण गुट के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि उनके 16 उम्मीदवार सभी 15 पदों के लिए मैदान पर हैं.
उन्होंने कहा,‘‘ हम सभी 15 पदों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. हमारे 18 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था जिनमें से केवल दो ने नाम वापस लिया है. ’’उन्होंने बताया कि जयप्रकाश उपाध्यक्ष और आईडी नानावती वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- WFI Elections: बृजभूषण शरण सिंह ने कुश्ती महासंघ के चुनाव से पहले बुलाई बैठक, उम्मीदवारों की घोषणा पर कही बड़ी बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)