WFI Election 2023: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष पद के चुनाव पर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने शुक्रवार (11 अगस्त) को रोक लगा दी. इलेक्शन को लेकर वोटिंग शनिवार (12 अगस्त) को ही होनी थी. डब्ल्यूएफआई के चीफ बनने की चुनावी दौड़ में राष्ट्रमंडल खेल 2010 की चैंपियन अनीता श्योरण और कुश्ती महासंघ के निर्वतमान चीफ बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह हैं.


हाल ही में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजंरग पुनिया सहित कई खिलाड़ियों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान इन्होंने आरोप लगाया था कि सिंह ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है. प्रदर्शनकारी पहलवान लगातार मांग कर रहे थे कि सिंह को डब्लूयएफआई के चीफ के पद से हटाया जाए.


प्रदर्शनकारी महिला किसे डब्ल्यूएफआई बनाना चाहती है?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाकर जंतर-मंतर पर दो महीने तक विरोध प्रदर्शन करने वाले छह पहलवान अनीता श्योराण का पक्ष ले रहे हैं. अनीता बीजेपी नेता के खिलाफ लगाए गए यौन शोषण के आरोपों में गवाह भी है. 


अनुराग ठाकुर से पहलवानों ने क्यों मुलाकात की?
पीटीआई  बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक गुट के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया कि इन पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें गृह मंत्री अमित शाह से बैठक के लिए समय मिलने की उम्मीद है. सूत्रों ने कहा, ‘‘कुछ मध्यस्थ ने उन्हें आश्वासन दिया है कि आज संसद सत्र के बाद गृह मंत्री शाह उनसे मिल सकते हैं.'' 


सूत्रों ने बताया कि मीटिंग के दौरान पहलवानों ने कहा कि उन्होंने बृजभूषण सिंह के किसी रिश्तेदार के डब्ल्यूएफआई चुनाव में नहीं उतारने की मांग की थी और इसका मतलब यह भी था कि उनका कोई करीबी भी चुनाव न लड़े. सूत्रों ने कहा, ‘‘संजय सिंह बृजभूषण सिंह के बेहद करीबी हैं.''


इनपुट भाषा से भी. 


ये भी पढ़ें- बृजभूषण सिंह की जगह कौन होगा अगला WFI चीफ, जानें