WFI Elections 2023: कुश्ती संघ के चुनाव की तारीखों में बदलाव, WFI को अब बृजभूषण सिंह की जगह इस दिन मिलेगा नया अध्यक्ष
Wrestling Federation News: महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है.
![WFI Elections 2023: कुश्ती संघ के चुनाव की तारीखों में बदलाव, WFI को अब बृजभूषण सिंह की जगह इस दिन मिलेगा नया अध्यक्ष WFI Elections 2023: IOA changes date of Wrestling Federation of India Elections now polling will held on 11 july WFI Elections 2023: कुश्ती संघ के चुनाव की तारीखों में बदलाव, WFI को अब बृजभूषण सिंह की जगह इस दिन मिलेगा नया अध्यक्ष](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/21/de239a63ac73971fae43e94b9633af991687365268676432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Wrestling Federation Elections: भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) ने कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनाव की तारीखों में बदलाव किया है. पहले छह जुलाई को कुश्ती महासंघ का चुनाव होना था, लेकिन अब ये चुनाव 11 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे. आईओए (IOA) की समिति ने पांच अमान्य प्रदेश ईकाइयों की दलीलें सुनने के बाद चुनाव की तारीखें बदलने का फैसला किया है.
कुश्ती महासंघ चुनाव के नतीजे भी 11 जुलाई को ही घोषित किए जाएंगे. हाई कोर्ट के सेवानिवृत जज एमएम कुमार की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति से पांच प्रदेश ईकाइयों महाराष्ट्र, हरियाणा, तेलंगाना, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश ने संपर्क किया था. इन पाचों को डब्ल्यूएफआई से मान्यता नहीं मिली है.
कुश्ती महासंघ के चुनाव की तारीख बदली
समिति ने इन्हें सुनवाई के लिए बुधवार (21 जून) को बुलाया था. एक सूत्र ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि प्रदेश ईकाइयों ने समिति के सामने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रतिनिधियों ने उनकी मान्यता रद्द करने के अपने फैसले को सही ठहराया है. समिति को फैसला लेने के लिए समय चाहिए लिहाजा चुनाव अब 11 जुलाई को होंगे.
पहलवानों ने दिया था धरना
गौरतलब है कि कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश के नामी पहलवानों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान पहलवान दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठे थे. बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की थी.
बीते हफ्ते पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट भी दायर कर दी थी. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से आश्वासन मिलने के बाद खिलाड़ियों ने अपना आंदोलन होल्ड कर दिया था. सरकार ने खिलाड़ियों को 15 जून तक बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने, खिलाड़ियों के ऊपर दर्ज एफआईआर वापस लेने, कुश्ती संघ के जल्द चुनाव कराने का आश्वासन दिया था.
(इनपुट पीटीआई से भी)
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)