Wrestlers Protest Row: कुश्ती संघ ने कमेटी को दी मान्यता, खिलाड़ियों की राय नहीं लेने वाले दावे पर खेल मंत्रालय ने दिया ये रिएक्शन
Wrestlers Protest Row: कुश्ती संघ का कामकाज देखने के लिए कमेटी बनाई गई है. बॉक्सर मेरी कॉम को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, कमेटी को अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती संघ ने मान्यता भी दे दी है.
Wrestlers Protest Row: कुश्ती संघ का कामकाज देखने के लिए कमेटी बनाई गई है. कमेटी को अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती संघ ने मान्यता भी दे दी है. खेल मंत्रालय को अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती संघ ने मान्यता देने के बारे में सूचित कर दिया है. ओलंपियन और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मेरी कॉम (Mary Kom) को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त भी कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं, साथ ही द्रोणाचार्य अवॉर्डी पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और मिशन ओलिंपिक सेल की सदस्य तृप्ति मुरगुंडे तृप्ति मुरुगंदे को भी कमेटी का सदस्य बनाया गया है.
इस कमेटी में कैप्टेन राजगोपालन को भी सदस्य बनाया गया, साथ ही टॉप्स के पूर्व सीईओ राजगोपालन और भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) की पूर्व कार्यकारी निदेशक (टीम) राधिका श्रीमन शामिल हैं. कुश्ती संघ का कामकाज अब ये ओवरसाइट कमेटी देखेगी, अब इस कमेटी को अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती संघ ने भी मान्यता दे दी है. खेल मंत्रालय और कमेटी से को ऑर्डिनेट करने के लिए एक सदस्य को नामित करने के लिए कहा है.
बिना पूछे नाम तय करने का आरोप
इधर खिलाड़ियों ने कमेटी के सदस्यों के नाम उनसे बिना पूछे तय करने का आरोप लगाया है. हालांकि खेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक़ कमेटी के नाम खिलाड़ियों से पूछ कर तय किए गए हैं. कमेटी की अध्यक्ष मेरी कॉम का नाम खिलाड़ियों की और से दिया गया था. राधाश्रीमन का नाम भी खिलाड़ियों ने ही सुझाया था.
ट्वीट से इसकी जानकारी खेल मंत्रालय को हुई है
खेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक़ कमेटी के नाम तय होने और घोषणा के बाद खिलाड़ियों की ओर से कोई भी आपत्ति सरकार या खेल मंत्रालय को अभी तक नहीं बताई गई है. खिलाड़ियों के ट्वीट से इसकी जानकारी खेल मंत्रालय को हुई है, खेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक़ खिलाडी अब खेल भावना के बजाय दुर्भावना से ग्रस्त नज़र आ रहे हैं.
हमें आश्वासन दिया गया था कि Oversight Committee के गठन से पहले हमसे परामर्श किया जाएगा। बड़े दुख की बात है कि इस कमेटी के गठन से पहले हमसे राय भी नहीं ली गई. @narendramodi @AmitShah @ianuragthakur
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) January 24, 2023
हमें आश्वासन दिया गया था कि Oversight Committee के गठन से पहले हमसे परामर्श किया जाएगा। बड़े दुख की बात है कि इस कमेटी के गठन से पहले हमसे राय भी नहीं ली गई. @narendramodi @AmitShah @ianuragthakur
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) January 24, 2023
हमें आश्वासन दिया गया था कि Oversight Committee के गठन से पहले हमसे परामर्श किया जाएगा। बड़े दुख की बात है कि इस कमेटी के गठन से पहले हमसे राय भी नहीं ली गई. @narendramodi @AmitShah @ianuragthakur
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) January 24, 2023
इन लोगो ने ट्वीट कर जताया दुख
गीता ने ट्वीट किया,‘‘ मैं माननीय प्रधानमंत्री से आग्रह करती हूं कि देश की सभी बहने और बेटियां बड़ी उम्मीदों के साथ आपकी तरफ देख रही हैं. अगर हम बहनों और बेटियों को न्याय नहीं मिलता है तो यह देश के इतिहास में बड़ा दुर्भाग्य होगा.’’
इससे पहले विनेश ने ट्वीट किया था,‘‘ सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन हराया नहीं जा सकता. ’’उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा,‘‘ अगर उद्देश्य बड़ा हो तो हौसला बुलंद रखिए.’’
ये भी पढ़ें- मेयर को चुने बिना ही MCD सदन की कार्यवाही स्थगित, AAP ने दिया धरना, देखें तस्वीरें