Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, जिन पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न व डराने-धमकाने के आरोप हैं..उन्हें जांच समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपने तक पद छोड़ने के लिए कहा गया है, मगर इसके बावजूद बृजभूषण शनिवार (21 जनवरी) को उत्तर प्रदेश के गोंडा में शुरू हुए प्रमुख कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम (Senior Open National Ranking Tournament) में मुख्य अतिथि बने.
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) उत्तर प्रदेश के कैसरगंज के लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद भी हैं. अब तक वह 6 बार सांसद चुने जा चुके हैं. क्योंकि, वह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं, जहां उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं और उनके खिलाफ देश के 200 से ज्यादा पहलवान तीन दिनों से दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी पहलवानों का साफ कहना है कि बृजभूषण सिंह को WFI से हटाया जाए और इकाई को भी भंग कर दिया जाए. मगर, बृजभूषण सिंह ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया.
पद छोड़ने के बजाए कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बने भूषण
आज, शनिवार को बृजभूषण सिंह ने गोंडा के नंदिनी नगर स्टेडियम में शुरू हुए सीनियर ओपन नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. मंच पर ले जाने से पहले अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और माल्यार्पण भी किया. बृजभूषण वहां चल रहे मैचों को देखते हुए नजर आए.
यह सब केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा यह घोषणा किए जाने के एक दिन बाद हुआ है कि सात सदस्यीय निगरानी समिति बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न और वित्तीय गबन के आरोपों की जांच करेगी.
इधर, राष्ट्रीय राजधानी में जंतर मंतर पर विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक सहित देश के प्रमुख पहलवान तीन दिवसीय धरने पर हैं. कल शाम खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों की मौजूदगी में अपने आवास पर आश्वासन दिया था कि चार सप्ताह में न्याय होगा.
खेलमंत्री ने कहा था- जांच रिपोर्ट आने तक पद पर न रहें
अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि बृजभूषण शरण सिंह जांच समाप्त होने तक WFI प्रमुख के पद से हट जाएंगे और उस समिति के साथ सहयोग करेंगे जो महासंघ के पूरे दिन के कामकाज को देखेगी. मंत्री ने कहा कि जांच समिति चार सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी. ठाकुर जब यह बात कह रहे थे तो वहां पहलवान साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, रवि दहिया और अन्य खिलाड़ी मौजूद थे.