नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल की लोकप्रियता सच या झूठ, इस पर जंग अभी भी जारी है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ‘ट्विटर पर बढ़ती लोकप्रियता और जमकर मिल रहे रिट्वीट’ पर एक न्यूज एजेंसी ने शक जाहिर किया कि कहीं उनके ट्वीट को किसी बॉट के जरिए ऑटो मास रिट्वीट तो नहीं किया जा रहा है? साधारण शब्दों में कहें तो इसे आर्टिफिशियल ग्रोथ बताया गया. न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के बाद मामला गरमा गया. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया है.


अभी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस की डिजिटल टीम की कमान संभाल रहीं दिव्या स्पंदना ने इस रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक ट्वीट के जवाब में बीजेपी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी का गलत तरीके से किया गया यह प्लान है. आपको अगली बार के लिए शुभकामनाएं.






इस तरह की खबर आते ही कांग्रेस ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि यह रिपोर्ट पूरी तरह से तथ्य से परे है. ट्विटर पर राहुल गांधी की लोकप्रियता को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आज वाकयुद्ध छिड़ गया. इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई ने सुझाव दिया था कि इसके पीछे बोट्स हो सकता है जिसके जरिये बड़े स्तर पर खुद ही रिट्वीट हो जाते हैं.

 



बीते 15 अक्टूबर को राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस ट्वीट को रिट्वीट किया था जिसमें ट्रंप ने अमेरिका और पाकिस्तान के बेहतर होते रिश्तों का जिक्र किया था. रिट्वीट करते वक्त राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा तंज कसा था. राहुल गांधी का ये ट्वीट बहुत तेज़ी से 20,000 रिट्वीट्स का आंकड़ा पार गया. अब ये ट्वीट 30,000 से ज्यादा बार रिट्वीट हो चुका है.



एएनआई ने जब ट्वीट की पड़ताल की तो पाया कि इस ट्वीट को रुस, कजाकिस्तान और इंडोनेशिया जैसे देशों से भी रिट्वीट मिले हैं और इन देशों में ऐसे ट्विटर हैंडल हैं जो राहुल गांधी को अक्सर रिट्वीट करते हैं.


इसे ही मुद्दा बनाकर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के ट्विटर पर बढ़ी हुई लोकप्रियता पर तंज कसा है.


 






क्या है ट्विटरबॉट?


ट्विटरबॉट, दरअसल एक तरह का बॉट सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से उपभोक्ता अपने सोशल मीडिया अकाउंट को कंट्रोल कर सकते हैं. बॉट सॉफ्टवेयर की मदद से यूजर्स सोशल मीडिया की एक्टिविटी को मैनेज करने जैसे ट्वीट, रीट्वीट, किसी हैंडल को फॉलो और अनफॉलो करने और डायरेक्ट मैसेज करने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं.