नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का कोहराम लगातार जारी है. केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारों के द्वारा भी कोरोना वायरस जैसी महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगातार कड़े फ़ैसले लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के 20 कोरोना वायरस हॉटस्पॉट को सील करने का आदेश जारी कर दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि अब दिल्ली में घर से बाहर निकलने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है.


सील की हुई इन 20 जगहों पर डोर टू डोर सप्लाई होगी. कोई भी किसी भी ज़रूरी काम से बाहर नहीं निकल सकेगा. इसके अलावा इन क्षेत्रों में किसी को भी प्रवेश करने या बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. आइये आपको बताते हैं कि दिल्ली के कौन से 20 इलाक़ों को सील किया गया है.


1. गांधीपार्क, मालवीय नगर और पास की प्रभावित गली.


2. गली नंबर 6 एल 1 संगम विहार की पूरी प्रभावित गली.


3. शाहजहानाबाद सोसाइटी, सेक्टर 11, द्वारका.


4. दीनपुर गांव


5. मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती


6. निजामुद्दीन पश्चिम के जी और डी ब्लॉक.


7. बी ब्लॉक जहांगीरपुरी.


8. गली नम्बर 14, कल्याणपुरी के प्रभावित इलाके.


9. मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव.


10. खिचड़ीपुर की गलियां.


11. गली नंबर 9, पांडव नगर.


12. वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज 1 एक्सटेंशन.


13. मयूरध्वज अपार्टमेंट, आई पी एक्सटेंशन, पटपड़गंज.


14. गली नं. 4, किशन कुंज एक्सटेंशन का प्रभावित इलाक़ा.


15. गली नम्बर 4, कृष्ण कुंज एक्सटेंशन का प्रभावित इलाका.


16. गली नंबर 5, ए ब्लॉक पश्चिम विनोद नगर.


17. जे एंड के, एल और एच पॉकेट, दिलशाद गार्डन


18. जी, एच, जे, ब्लॉक, सीमापुरी


19. दिलशाद कॉलोनी का प्रभावित इलाका.


20. प्रताप खण्ड, झिलमिल कॉलोनी.


केजरीवाल ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद ट्वीट किया कि चेहरे पर मास्क लगाने से काफी हद तक कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को कम किया जा सकता है. इसलिये यह फैसला किया गया है कि घर से बाहर कदम रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिये मास्क लगाना आवश्यक होगा. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे. उन्होंने बैठक के बाद कहा कि बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.