'...तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भी सुन लेंगे आपकी दलीलें', बढ़ते कोविड मामलों पर बोले सीजेआई
सीजेआई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की पीठ ने बढ़ते कोविड केसों को ध्यान में रखते हुए कहा, उनको वकीलों की याचिका ऑनलाइन सुनने में कोई समस्या नहीं है.
CJI DY Chandrachud On Covid Cases: भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने बुधवार (5 अप्रैल) को देश में COVID-19 के बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखते हुए कहा कि अगर वकील चाहें तो वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी वकीलों के मामलों को सुनने के लिए तैयार हैं और इसके लिए उनको कोर्ट आने की जरूरत नहीं है.
मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की एक पीठ ने एक मामले को सुनने के दौरान कहा, वह वकीलों के मामले को हाईब्रिड मोड (परिसर में या ऑनलाइन माध्यम से) से पेश होने की अनुमति देने को तैयार है. मुख्य न्यायाधीश ने कहा, ‘हम आपकी याचिका और दलीलों को वीडिया कॉन्फ्रेंसिग के जरिए सुनने को तैयार हैं.
5 अप्रैल को कितनी थी कोविड मामलों की संख्या?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,435 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,33,719 हो गई. पिछले 163 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 23,091 पर पहुंच गई है. मृतक संख्या भी बढ़कर 5,30,916 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, पिछले 24 घंटों में कुल 2,069 मरीज ठीक हुए हैं, और इसके साथ ही देश में ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,77,204 हो गई. भारत ने अब तक 220.65 करोड़ टीके की खुराक (95.20 करोड़ दूसरी खुराक और 22.86 करोड़ एहतियाती खुराक) दी है, जिनमें से मंगलवार को 9,497 खुराक दी गई.
क्या है दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट?
कोविड के कारण बढ़े केस में पॉजिटिविटी रेट (प्रति 100 टेस्ट में पॉजिटिव सैंपल) भी 15 दिनों में 0.6 से बढ़कर 1.1 हो गए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा, हम वायरस के संचरण को खत्म करने के लिए ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. प्रत्येक सकारात्मक मामले के लिए लगभग 50 व्यक्तियों का परीक्षण किया जा रहा है. लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना शुरू करना चाहिए.