Shashi Tharoor PA News: दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार (29 मई) को कस्टम ने दो लोगों को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए एक व्यक्ति ने बताया है कि वो कांग्रेस सांसद शशि थरूर का असिस्टेंट हैं. 


इस मामले में कस्टम में 500 ग्राम सोने की चेन बरामद की है. इसके अलावा इस मामले को लेकर जांच जारी है. इसी बीच शशि थरूर ने भी इस मामले को लेकर बयान दिया है. 


कस्टम विभाग ने दी मामले की जानकारी


कस्टम विभाग के मुताबिक 29 मई को एक यात्री  बैंकॉक से दिल्ली  फ्लाइट नंबर TG323 से आईजीआई एयरपोर्ट पर  उतरा था. जांच के दौरान पता चला कि एक और शख्स जो इस यात्री को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुचा था वो भी स्मगलिंग में शामिल था.


यात्री को रिसीव करने आये शख्स के पास से 500 ग्राम सोने की चेन बरामद हुई है. ये चेन इस शख्स को यात्री ने अराइवल हॉल के अंदर ही दी थी. जांच में पता चला कि इस शख्स के पास वैलिड एरोड्रोम एंट्री परमिट था. जो कि एक मेंबर ऑफ पार्लियामेंट की प्रोटोकॉल टीम के लिए था. बरामद सोने की कीमत 35 लाख 22 हजार रुपये है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.


शशि थरूर ने दिया बयान 


इस मामले को लेकर शशि थरूर ने भी बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, 'मुझे मेरे स्टाफ के पूर्व सदस्य से जुड़े हुए मामले के बारें में पता चला है. जिसे सुनकर मुझे झटका लगा है. ये शख्स  हवाईअड्डे की सुविधा सहायता के मामले में उनकी सहायता करता था. वो रिटायर व्यक्ति है, जिसका बार-बार  डायलिसिस होता रहता है.  मैंने उसे पार्ट टाइमर के रिप में अपने यहां रखा था. मैं अधिकारियों की जांच का पूरा समर्थन करता हूं . कानून को अपना काम करना चाहिए . 


यह भी पढ़ें: PM Modi Exclusive Interview: 'मैं मुस्लिम बस्ती में पढ़ा-लिखा, कोई न बने...', जानिए क्यों पीएम मोदी ने कही ये बात