UP Assembly Election 2022: कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह की बाजेपी ज्वाईन करने की पुष्टी हो चुकी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक वह थोड़ी देर बाद ही बीजेपी में शामिल जायेंगे. इस पर आधिकारिक रूप से प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पार्टी की तरफ से एक बयान जारी किया है.
पार्टी द्वारा मीडिया को दिये गये बयान में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी जो लड़ाई लड़ रही है, वह बहादुरी से ही लड़ी जा सकती है. इसके लिए साहस, ताकत की जरूरत है. कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि प्रियंका गांधी ने कहा है कि इस लड़ाई को कायर नहीं लड़ सकते हैं.
दंभकारी और घमंडी सरकार के खिलाफ है यह लड़ाई
यह लड़ाई एक दंभकारी, घमंडी, अहंकारी और पूंजीवादी सरकार और उसकी एजेंसियों के खिलाफ है, इसको वीरता से ही लड़ा जा सकता है. इसलिये जो जहां जा रहा है हम उनको उनके भविष्य के लिये शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि शायद उनको समय रहते पता चलेगा कि लड़ाई लड़ना और शिद्दत से लड़ाई लड़ना वीरों की निशानी है.
गौरतलब है कि आरपीएन सिंह ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद उनको बीजेपी मुख्यालय में देखा गया था. आरपीएन सिंह ने कुछ देर पहले ट्वीट करते हुए कहा कि यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है. उन्होंने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए तत्पर हूं.
स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव
इसके साथ ही, भारतीय जनता पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में उन्हें स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मैदान में उतार सकती है. आरपीएन सिंह यूपी में पूर्वांचल के पडरौना के रहने वाले हैं. दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आरपीएन सिंह का भी नाम था. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के विधायक शरद वीर सिंह का भी BJP में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
UP Election 2022 : पश्चिम उत्तर प्रदेश में सपा-आरएलडी में कहां कहां है तनातनी, जानिए पूरी कहानी
Republic Day 2022: यूपी सरकार ने गणतंत्र दिवस पर जेल में बंद कैदियों के लिए लिया ये बड़ा फैसला