Delhi CM Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज कश्मीर के मुद्दे को उठाते हुये वीडियो मैसेज जारी किया. केजरीवाल ने इस वीडियो में कश्मीरी पंडितो (Kashmiri Pandit) की हत्या और उनके प्रदर्शन के दौरान उन पर हुए लाठी चार्ज को लेकर नाराजगी जाहिर की. 


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले कश्मीर में एक सरकारी मुलाजिम राहुल भट्ट की हत्या कर दी गई. कुछ आतंकवादी उनके ऑफिस आए, उनका नाम पूछा और उनको गोली मार दी. ऐसा लगता है कि वो ये सोच कर आए थे कि किसी कश्मीरी पंडित को ही निशाना बनाना है.


केजरीवाल ने कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर पूछा ये सवाल?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सेना ने 24 घंटे के अंदर वहां दो आतंकवादियों को ढूंढकर मार गिराया पर आज पूरा देश इस बात से चिंतित है कि कश्मीर में आज भी कश्मीरी पंडित सुरक्षित क्यों नहीं है? बहुत सारे कश्मीरी पंडित युवाओं को वहां एक विशेष पैकेज के तहत नौकरियों के लिए भेजा गया था. ये लोग वहां शांति के साथ रहना चाहते थे.


वो उनका घर है वो वहीं अपना घर बसाना चाहते हैं और अपने बच्चों के साथ रहना चाहते हैं लेकिन इस हादसे के बाद वहां रहने वाले सभी कश्मीरी पंडित डरे हुए हैं. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इस हादसे पर नाराजगी जताने के लिए जब वो लोग प्रदर्शन कर रहे थे तो उनको रोका गया, उन पर लाठियां बरसाई गईं, उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए और उनकी ही कॉलोनी में ताला बंद कर दिया गया.  यह सही नहीं है. 


क्या चाहते हैं कश्मीरी पंडित ?
अरविंद केजरीवाल ने मांग करते हुए कहा कि जिन अफसरों ने यह किया उनको तुरंत बर्खास्त किया जाए. यह राजनीति करने का वक्त नहीं है, यह देश का मुद्दा है. कश्मीरी पंडित सुरक्षा चाहते हैं. उनका परिवार, उनके लोग वहां सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. अगर कश्मीर में रह रहे लोगों को सुरक्षा नहीं मिलेगी तो फिर देश के दूसरे हिस्सों में रह रहे कश्मीरी पंडित वहां वापस आकर कैसे रह पाएंगे. किस भरोसे पर वो वापस अपने घर कश्मीर में आकर रहने की सोचेंगे.


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी केंद्र सरकार से गुजारिश है कि कश्मीरी पंडितों को वापस कश्मीर में बसाने के लिए जो भी व्यवस्था करनी पड़े वो करें. इसके लिए जितना भी खर्च करना पड़े वो किया जाए और प्रदर्शन करने वाले कश्मीरी पंडितों पर लाठी नहीं चलाई जाए.


कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए मिलकर काम करना है
हमें उनको गले लगाना है. वो हमारे अपने हैं. उन पर आंसू गैस के गोले नहीं छोड़ने हैं. आतंकी और देश के दुश्मन यह समझ लें कि अगर उन्होंने कश्मीरी पंडितों को गलत इरादे से देखा तो उनको देश बख्सेगा नहीं. आज देश के विभिन्न राज्यों में कश्मीरी पंडित बसे हुए हैं, दिल्ली में भी हैं. उनकी सुरक्षा और उनके पुनर्वास का हम सबको एक साथ मिलकर काम करना है. पूरा देश अपने कश्मीरी भाई-बहनों के साथ खड़ा है.


PM Modi in Lucknow Live: लखनऊ में योगी के मंत्रियों से मिले पीएम मोदी, गुड गवर्नेंस का दिया मंत्र 


PM Modi के लखनऊ पहुंचने पर CM Yogi बोले- शेषावतार भगवान लक्ष्मण की पावन नगरी में स्वागत है