नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के गाज़ीपुर और टिकरी बॉर्डर्स पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को उम्मीद है कि अभी बैरिकेड हटाए जा रहे हैं, इसलिए जल्द ही किसानों की सहमति से सड़कें भी खोल दी जाएंगी. किसान आंदोलन और त्योहारों में दिल्ली की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस के CP राकेश अस्थाना ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है. जानिए उन्होंने क्या कहा है.
राकेश अस्थाना ने कहा, ‘’दिल्ली देश की राजधानी है तो इसलिए यहां लॉ एंड ऑर्डर हमेशा से प्रायोरिटी पर रहता है. यहां पर शांति की कोशिश रहती है. पिछले कुछ दिनों से काफी इनपुट हैं, जिसके बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है और इसी के चलते बाजारों में भीड़ भी ज्यादा रहेगी. इसके लिए सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है. चेकिंग की जा रही है.
बॉर्डर से बैरिकेड हटाने के सवाल पर क्या कहा?
राकेश अस्थाना ने कहा, ‘’बैरिकेट्स तब लगाए गए थे, जब दिल्ली में आंदोलन के बाद लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन बिगड़ी थी. बैरिकेट्स तब से हैं और बैरिकेड के अलावा दूसरी तरफ सड़क पर टेंट और मंच लगे हुए हैं. उसी की वजह से सड़क बंद है. हमने चर्चा करने के बाद दो बॉर्डर से बैरिकेड हाल हटाने का निर्णय लिया है. कल तक बैरिकेट्स हटा लिए जाएंगे. उसके बात कोशिश यही रहेगी कि ट्रैफिक का आवागमन पहले की तरह रहे और गाड़ियों का आवागमन ठीक-ठाक रहे.’’
किसानों को क्या दिल्ली जाने की इजाजत दी जाएगी?
राकेश अस्थाना ने कहा, ‘’नहीं, वह लॉ एंड ऑर्डर का जो सिचुएशन दिल्ली में है और जिस तरह की गाइडलाइंस और रिस्ट्रिक्शंस हैं. बैरिकेड जो हटे हैं, वह लोगों के आवागमन को सहूलियत देने के लिए है.’’
क्या पुलिस की किसानों से बातचीत हो रही है?
राकेश अस्थाना ने कहा, ‘’ऐसी बात नहीं है कि डायलॉग नहीं हो रहा हो और आंदोलन और लो एंड ऑर्डर दोनों अलग-अलग चीजें हैं. लॉ एंड ऑर्डर डिस्टर्ब नहीं हो, इसकी जवाबदारी पुलिस की है. और उसे हम मेंटेन करेंगे और बैरिकेडिंग कोई परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है. हम लोगों ने यह कोशिश की है.’’
साइबर क्राइम को कैसे कंट्रोल करेंगे?
‘’आने वाले समय में साइबरक्राइम और बढ़ने वाला है, क्योंकि बड़ी तादाद में लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं .उसका दुरुपयोग बहुत ज्यादा हो रहा है. साइबर क्राइम काफी हो भी रहा है. दिल्ली के साइबर क्राइम को कंट्रोल करने के लिए हमने एक सिस्टम बनाया है. हाल ही में हमने विचार किया है कि हर जिले में एक साइबर पुलिस स्टेशन खोलें, जिसका जल्द ही नोटिफिकेशन हो जाएगा.’’
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल पर क्या कहा?
‘’नारी सुरक्षा या कमजोर वर्ग जैसे बच्चों की सुरक्षा दिल्ली पुलिस के लिए प्रायरिटी है और शुरुआत से ही इस को ध्यान में रखते हुए हमने काफी सिस्टम इन प्लेस किया है. अभी ज्यादा संख्या में महिला अधिकारियों को फील्ड में लगाया है. उसका कारण यह भी है कि महिलाओं में या वीकर सेक्शन में कॉन्फिडेंस की भावना आए और दूसरा यह भी है कि महिला अधिकारी ज्यादा संवेदनशील होती हैं तो इस तरह की सिचुएशन को वह बेहतर संवेदनशीलता के साथ हैंडल कर सकती हैं.’’
दिल्ली में बिकने वाले ड्रग्स को लेकर क्या कहा?
‘’ड्रग्स तो देश के लिए युवाओं के लिए बेहद खतरनाक है. इस पर अंकुश लगना बहुत जरूरी है. इसका सेवन करने वाले लोग इसके विक्टिम होते हैं. बेसिकली फायदा पेडलर को होता है या फिर सिंडिकेट चलाने वालों को होता है. इसलिए इन सिंडिकेट को तोड़ने के लिए नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस तत्पर है और हमने बहुत ही फोकस्ड बैनर में एक्शन प्लान बनाया है, जिसका रिजल्ट बहुत ही जल्दी आपको देखने को मिलेगा.’’
पुलिस ने जो बैरिकेट्स अब हटा दिए हैं तो अगर कोई लॉ एंड ऑर्डर को तोड़ते हुए दाखिल होता है तो आप कैसे निपटेंगे?
‘’लॉ एंड ऑर्डर को हैंडल करना पुलिस की जवाबदारी है. अगर किसी के कारण शांति बिगड़ती है और आम नागरिक को प्रॉब्लम होती है तो डेफिनेटली हम सिचुएशन के हिसाब से एप्रोप्रियेट डील करेंगे. यह तो हमारी प्राथमिक जवाबदारी है. इससे हमें पीछे नहीं हटना है. लेकिन इसके साथ-साथ यह भी देखना है कि बैरिकेड हटाने से पब्लिक को जो फायदा होता है वह भी पुलिस को देखना हमारी जिम्मेदारी है.’’