बांग्लादेश के तख्तापलट पर राहुल गांधी ने सरकार से क्या पूछ लिया? जानें
Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बीच संसद में सर्वदलीय बैठक हुई. इस बैठक में विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने ने सभी राजनीतिक दलों के साथ वहां के हालात पर चर्चा की.
Bangladesh Crisis:बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद वहां के हालात सुधर नहीं रहे हैं. बांग्लादेश में लगातार हिंसा बढ़ रही है. इसी बीच संसद में सर्वदलीय बैठक हुई. विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने विभिन्न राजनीतिक दलों से बांग्लादेश के हालात को लेकर चर्चा की.
इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बांग्लादेश के हालात को लेकर बड़ा बयान दिया है. वो इस समय भारत सरकार के साथ हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत सरकार ने कुछ सवाल भी किए हैं.
राहुल गांधी ने पूछे ये सवाल
राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछा है कि क्या इसमें विदेशी ताकतों का हाथ हैं? बांग्लादेश के लिए अभी या लंबे समय के लिए सरकार की क्या योजना है. बांग्लादेश की नई सरकार को लेकर उनका रुख क्या है. इसके अलावा विपक्ष ने भी मोदी सरकार से कई सवाल किए हैं. हालांकि विपक्ष ने साफ़ किया है कि वो इस मुद्दे पर मोदी सरकार के साथ है.
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कही ये बात
बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक अच्छा कदम है कि विदेश मंत्री सभी पार्टी नेताओं को जानकारी दे रहे हैं. हम इस कदम का स्वागत करते हैं. जहां तक राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारे नागरिकों की सुरक्षा का सवाल है, हम पूरी तरह से सरकार के साथ हैं. बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, वह बहुत चिंताजनक है. हम सिर्फ़ यह नहीं कह सकते कि यह सिर्फ़ एक अलोकप्रिय सरकार को गिराने की घटना है, ऐसा लगता है कि यह उससे कहीं ज़्यादा गंभीर है."
#WATCH दिल्ली: बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक अच्छा कदम है कि विदेश मंत्री सभी पार्टी नेताओं को जानकारी दे रहे हैं। हम इस कदम का स्वागत करते हैं... जहाँ तक राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारे नागरिकों की सुरक्षा का सवाल है, हम… pic.twitter.com/Zgg2SgbQbW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2024
वहीं, बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "बांग्लादेश की परिस्थिति बहुत संवेदनशील है. जिस तरह के हालात इस समय बांग्लादेश में बने हुए हैं वो पूर्व और दक्षिण एशिया के लिए चिंताजनक हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि आज दोनों सदनों में इस पर विस्तृत बहस होगी. यह बहुत जरूरी है कि इस मुद्दे पर सदन में बहस हो."
PM मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक की
इससे पहले बांग्लादेश के हालात को लेकर PM मोदी ने अपने आधिकारिक आवास पर उच्चस्तरीय बैठक की. PM मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की इस उच्चस्तरीय महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हुए थे.