(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPSC Result: लास्ट अटेंप्ट में यूपीएससी क्वालीफाई नहीं कर पाने पर छलका रजत संब्याल का दर्द, कह दी ये बड़ी बात
UPSC Result: यूपीएससी में सैलेक्ट नहीं होने पर रजत संब्याल ने एक भावुक पोस्ट करते हुए अपना दर्द बयां किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी 10 साल की मेहनत राख हो गई.
UPSC Result: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. जिसमें कई धुरंधरों की मेहनत रंग लाई है तो कुछ को अभी और मेहनत करने की जरूरत देखी जा रही है. वहीं यूपीएससी परीक्षा क्वालीफाई करने वालों को सोशल मीडिया पर बधाई संदेश मिल रहे हैं. इन्हीं सभी के बीच एक ऐसा भी शख्स है जिसके एक ट्वीट ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए बताया है कि उसकी 10 सालों की मेहनत राख में मिल गई है.
दरअसल बीते 10 सालों से यूपीएससी की तैयारी कर रहे रजत संब्याल का यह आखिरी अंटेप्ट था जिसमें उनके हाथ निराशा लगी है. यूपीएससी क्वालीफाई करने में वह 11 नंबरों से पिछड़ गए. जिसके बाद उनका दर्द सोशल मीडिया पर छलका है. जहां बड़ी तादाद में यूजर्स उन्हें सांत्वना देते नजर आ रहे हैं.
हिम्मत नहीं हारेंगे रजत
रजत संब्याल ने कहा कि यह देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक को पास करने का उनका छठा और आखिरी प्रयास था. उन्होंने आगे कहा कि 'दस साल की कड़ी मेहनत राख में समाप्त हो गई.' इसके साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया है कि वह हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, वह यूपीएससी परीक्षा के रिजल्ट को अपनी प्रगति में लेते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनका कहना है कि वह फिर भी ऊपर उठ रहे हैं.
10 years of hard work ended in ashes.
— Rajat sambyal (@rajatsambyal_) May 31, 2022
6 UPSC attempts over.
3 times prelims failed.
2 times mains failed.
In my last attempt, yesterday I succumbed due to low score in interview. Missed by 11 marks. #upscresult
“And still I rise”. pic.twitter.com/m8FRcJGCWu
ट्विटर प्रोफाइल पर खुद को बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (सिविल) बताने वाले यूपीएससी उम्मीदवार रजत संब्याल ने ट्वीट कर लिखा 'दस साल की मेहनत राख में समा गई. यूपीएससी के छह प्रयास समाप्त हो गए हैं. तीन बार प्रीलिम्स फेल दो बार मेन फेल हो गया. अपने आखिरी प्रयास में मैं इंटरव्यू में कम अंक के कारण 11 अंकों से चूक गया.'
शेयर की रिपोर्ट कार्ड की तस्वीर
ट्वीट करते हुए उन्होंने दो तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिसकी एक तस्वीर में वह दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर उनके रिपोर्ट कार्ड की है. रिपोर्ट कार्ड से पता चला कि उन्होंने कुल 942 अंक प्राप्त किए थे. उनके ट्वीट को लेकर कई यूजर्स ने उनको प्रोत्साहित करते हुए नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा में दिलचस्प हुई लड़ाई, क्रॉस वोटिंग के डर से कांग्रेस उठा सकती है ये कदम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI