UPSC Result: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. जिसमें कई धुरंधरों की मेहनत रंग लाई है तो कुछ को अभी और मेहनत करने की जरूरत देखी जा रही है. वहीं यूपीएससी परीक्षा क्वालीफाई करने वालों को सोशल मीडिया पर बधाई संदेश मिल रहे हैं. इन्हीं सभी के बीच एक ऐसा भी शख्स है जिसके एक ट्वीट ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए बताया है कि उसकी 10 सालों की मेहनत राख में मिल गई है.


दरअसल बीते 10 सालों से यूपीएससी की तैयारी कर रहे रजत संब्याल का यह आखिरी अंटेप्ट था जिसमें उनके हाथ निराशा लगी है. यूपीएससी क्वालीफाई करने में वह 11 नंबरों से पिछड़ गए. जिसके बाद उनका दर्द सोशल मीडिया पर छलका है. जहां बड़ी तादाद में यूजर्स उन्हें सांत्वना देते नजर आ रहे हैं.


हिम्मत नहीं हारेंगे रजत


रजत संब्याल ने कहा कि यह देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक को पास करने का उनका छठा और आखिरी प्रयास था. उन्होंने आगे कहा कि 'दस साल की कड़ी मेहनत राख में समाप्त हो गई.' इसके साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया है कि वह हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, वह यूपीएससी परीक्षा के रिजल्ट को अपनी प्रगति में लेते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनका कहना है कि वह फिर भी ऊपर उठ रहे हैं.






ट्विटर प्रोफाइल पर खुद को बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (सिविल) बताने वाले यूपीएससी उम्मीदवार रजत संब्याल ने ट्वीट कर लिखा 'दस साल की मेहनत राख में समा गई. यूपीएससी के छह प्रयास समाप्त हो गए हैं. तीन बार प्रीलिम्स फेल दो बार मेन फेल हो गया. अपने आखिरी प्रयास में मैं इंटरव्यू में कम अंक के कारण 11 अंकों से चूक गया.'


शेयर की रिपोर्ट कार्ड की तस्वीर


ट्वीट करते हुए उन्होंने दो तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिसकी एक तस्वीर में वह दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर उनके रिपोर्ट कार्ड की है. रिपोर्ट कार्ड से पता चला कि उन्होंने कुल 942 अंक प्राप्त किए थे. उनके ट्वीट को लेकर कई यूजर्स ने उनको प्रोत्साहित करते हुए नजर आ रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा में दिलचस्प हुई लड़ाई, क्रॉस वोटिंग के डर से कांग्रेस उठा सकती है ये कदम


Kulgam Killing: कुलगाम में शिक्षक की हत्या पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर, आतंकवाद एक दिन में नहीं होगा खत्म


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI