Robert Vadra On Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार (21 मार्च) को गिरफ्तार कर लिया. केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. 


रॉबर्ट वाड्रा ने शुक्रवार (22 मार्च) को कहा कि जांच एजेंसी जितनी बार बुलाए, उतनी बार पहुंचना चाहिए. अगर गलत नहीं है कुछ तो सुख शांति से घर पहुंच जाएंगे, लेकिन इस मामले में पॉलिटिकल एंगल है. 


बता दें कि गुरुवार को केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी रिएक्शन दिया था. 


अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रियंका गांधी क्या बोलीं? 


गुरुवार (21 मार्च) को प्रियंका गांधी ने एक्स के माध्यम से एक पोस्ट में कहा, ''चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है. राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को''


उन्होंने पोस्ट में लिखा, ''अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुकाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए - यही लोकतंत्र होता है. मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमजोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के खिलाफ है.''


प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पोस्ट में लिखा, ''देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिये गये हैं, तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ED, CBI, IT का दिन रात दबाव है, एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिये गये हैं, अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है. ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है.''


जयराम रमेश बोले- ये प्रतिशोध की राजनीति है


ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला.


जयराम रमेश ने कहा, ''यह प्रतिशोध की राजनीति है, उत्पीड़न की राजनीति है. यह बिल्कुल साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बौखलाए हुए हैं. ‘इंडिया’ गठबंधन बहुत मजबूत गठबंधन है. यह सिर्फ गठबंधन नहीं, बल्कि जनबंधन है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब विपक्ष को पटरी से उतारने और असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश है.


(भाषा इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ I.N.D.I.A के नेताओं ने बनाया ये प्लान, जानें क्या करेंगे