Tamil actress Kasthuri Shankar: तमिल अभिनेत्री कस्तूरी शंकर को हाल में ही ग्रेटर चेन्नई पुलिस की एक स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया था. उन्हें उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वो हैदराबाद में अपने नरसिंगी स्थित फ्लैट में थीं. साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले को लेकर बताया था कि 16 नवंबर को एग्मोर पुलिस स्टेशन की एक टीम हैदराबाद आई थी. इस दौरान उन्होंने कस्तूरी को गिरफ्तार कर लिया. यह मामला उनके एक बयान से जुड़ा हुआ है.
इस मामले को लेकर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता अधिनियम 2023 की धारा 191 और 192 के तहत मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने 3 नवंबर को चेन्नई में एक सभा के दौरान तेलगू समुदाय को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद अब इसकी जांच चल रही है.
मद्रास HC ने खारिज की याचिका
उनके खिलाफ अभद्र भाषा और तेलुगू समुदाय को निशाना बनाने के आरोप हैं. उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि उनके बयान को गलत तरह से पेश किया गया है. मद्रास HC ने 14 नवंबर को उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी.
जानें क्या कहा था कस्तूरी ने
जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जज आनंद वेंकटेश ने कहा था कि उनकी टिप्पणियां अनुचित थीं. कस्तूरी ने कहा था कि ये 300 साल पहले राजाओं की सेवा करने आए थे और अब खुद को तमिल मूल का बताते हैं.
कस्तूरी शंकर ने मांगी माफी
उनके इस बयान की काफी ज्यादा आलोचना हुई थी. नायडू महाजन संगम राज्य कार्यकारी समिति के एक सदस्य ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद कस्तूरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर माफी मांगी थी. इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि तमिलनाडु के गोएबल्स और हिंदू विरोधी डीएमके नेटवर्क ने यह झूठी खबर फैलाई है.
डीएमके पर लगाया ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप
डीएमके पर कस्तूरी ने ब्राह्मणों के उत्पीड़न, सनातन विरोध और हिंदू भगवान के अपमान में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि DMK पार्टी का रुख हिंदू विरोधी, ब्राह्मण विरोधी और सनातन विरोधी है।
बीजेपी ने किया बयान से किनारा
कोर्ट में कस्तूरी ने कहा था कि उनके खिलाफ FIR राजनीती से प्रेरित है. उन्होंने कोई भी बयान तेलुगु लोगों को भड़काने के लिए नहीं दिया था. कस्तूरी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार भी किया था. लेकिन उनके इस बयान से बीजेपी ने भी किनारा कर लिया है. हालांकि उन्होंने कहा है कि कस्तूरी की टिप्पणियों को गलत तरह से बताया गया है.