West Bengal: फुरफुरा शरीफ (Furfura Sharif) के पीरज़ादा (Pirzada) अब्बास सिद्दीकी (Abbas Siddiqui) ने कहा सरकार में बहुत लोग हैं जो मुसलमानों (Muslims) को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने जो बोला वो गलत है लेकिन उस पर कार्यवाही नहीं होनी भी गलत है. सिद्दीकी ने कहा, “ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मुझ पर आरोप लगा सकती हैं. राज्य में उनकी सरकार है लेकिन उन्होंने मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है.”
फुरफुरा शरीफ के पीरज़ादा ने कहा, “ममता बनर्जी ने बोला कि तुम को आन्दोलन करना है तो दिल्ली जाओ इसका मतलब तो वो ही भड़काऊ बात कर रही है. मुसलमानों ने उनको वोट दिया है लेकिन उन्होंने अपना कोई वादा पूरा नही किया.”
‘ममता बनर्जी की पुलिस क्या कर रही थी’
सिद्दीकी ने सवाल किया, “ममता बनर्जी की पुलिस क्या कर रही थी जब आंदोलन हो रहा था. वे बेकुसूर मुसलमान को घर से पकड़ सकते है लेकिन वो लोग कौन हैं जो सड़क पर प्रदर्शन करते है . टोपी पहनने से और दाड़ी बढ़ाने से कोई मुसलमान नहीं बन जाता. पत्थर लेकर कौन घुस जाता है हमें नही पता. ये मुसलमान को बदनाम करने की साजिश है.”
फुरफुरा शरीफ के पीरज़ादा ने कहा, “ये राजनीति हो रही है यह धर्म नहीं है, क्योंकि धर्म में इस तरह का प्रदर्शन करने के बारे में नहीं लिखा है.” सिद्दीकी ने कहा, “ये धर्म की रक्षा करने का तरीका नहीं है इस्लाम ये नहीं कहता है.” उन्होंने कहा कि देश के खिलाफ कोई भी प्रदर्शन मान्य नही है.
मोदी सरकार पर साधा निशाना
सिद्दीकी ने कहा, “हुकूमत में बैठ कर बुलडोज़र (Bulldozer) चलाना ही कानून तोड़ना है. जो यूपी (UP) में हो रहा है वो मुसलमानों (Muslims) के खिलाफ है और राजनीति है.” उन्होंने कहा, “मोदी सरकार (Modi Government) के फ़ैसलों की वजह से हमारे देश का नाम खराब हुआ है और हमें माफी तक मांगनी पड़ी है.”
मोदी सरकार ने देश से जो वादा किया था उसमें से कोई भी पूरा नहीं किया. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश के पीएम हैं किसी दल या धर्म के नहीं.
यह भी पढ़ें: