महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर, जानें क्या बोले देश के तमाम राजनेता?
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई नेताओं ने फडणवीस को बधाई दी है तो कई नेताओं ने इसे जनता के साथ विश्वासघात बताया है.
मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में मचे सियासी घमासान के बीच राज्यपाल बी. एस. कोश्यारी ने आज सुबह बीजेपी के विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. नई सरकार के गठन के बाद लगातार पक्ष और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. तो आइए आपको बताते हैं किस किसने क्या कहा....
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस तरह से शपथ लेने को निराशाजनक बताया है. गहलोत ने ट्वीट में लिखा कि "महाराष्ट्र में जो हुआ वो छुपकर करने की क्या जरुरत थी. इस प्रकार अचानक राष्ट्रपति शासन का हटना और इस प्रकार शपथ दिलाना कौनसी नैतिकता है. ये लोग देश में लोकतंत्र को किस दिशा में ले जा रहे हैं. समय आने पर देशवासी इसका जवाब देंगे."
महाराष्ट्र में जो हुआ वह छिपकर करने की क्या आवश्यकता थी, इस प्रकार अचानक राष्ट्रपति शासन का हटना और इस प्रकार शपथ दिलाना कौनसी नैतिकता है? ये लोग देश में लोकतंत्र को किस दिशा में ले जा रहे हैं? समय आने पर देशवासी इसका जवाब देंगे और बीजेपी को सबक सिखाएंगे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 23, 2019
वहीं गहलोत ने फडणवीस की सीएम पद की शपथ को लेकर एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि "इस माहौल में फडणवीस जी मुख्यमंत्री के रूप में कामयाब हो पाएंगे, यह डाउटफुल है. सीएम और डिप्टी सीएम दोनों ने गिल्टी कॉन्शियस होकर शपथ ली है वे गुड गवर्नेंस दे पाएंगे इसमें संदेह है जिसका नुकसान महाराष्ट्र की जनता को होगा." अशोक गहलोत का ये ट्वीट इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि कांग्रेस ने अपने विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए जयपुर भेजा था.
इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी देवेंद्र फडणवीस की शपथ पर निशाना साधा. उन्होंने इस तरह से शपथ लेने को जनता के साथ विश्वासघात बताया. सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि "मुझे मत देखो यूँ उजाले में लाकर, सियासत हूँ मैं, कपड़े नहीं पहनती. इसे कहते हैं जनादेश से विश्वासघात, लोकतंत्र की सुपारी.
मुझे मत देखो यूँ उजाले में लाकर, सियासत हूँ मैं, कपड़े नहीं पहनती।
इसे कहते हैं-: जनादेश से विश्वासघात, लोकतंत्र की सुपारी। pic.twitter.com/Iq0U4rY11R — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 23, 2019
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी महाराष्ट्र में इस तरह सीएम पद की शपथ लेने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सिंघवी ने कहा कि, "महाराष्ट्र के बारे में पढ़ रहा था, पहले सोचा ये फर्जी खबर है. हमारी त्रिपक्षीय वार्ता में ज्यादा समय लग गया. पवार जी तुस्सी ग्रेट हो. अगर ये सच है तो काफी हैरान करने वाला है. हालांकि इस पर अभी भी यकीन नहीं हो पा रहा है."
Surreal wht I read abt #Maharashtra. Thought it was fake news. Candidly &personally speaking, our tripartite negotiations shd not have gone on for more than 3 days...took too long. Window given was grabbed by fast movers. #pawarji tussi grt ho! Amazing if true, still not sure
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) November 23, 2019
इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने देवेंद्र फडणवीस को दुबारा मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. विजयवर्गीय ने ट्वीट के जरिए कहा कि "महाराष्ट्र में अंततः वही हुआ जो तय था. बीजेपी कभी हार नहीं मानती और नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी की रणनीति ने ये साबित भी कर दिया. अमित शाह जी को राजनीति का चाणक्य यूं ही नहीं कहा जाता."
मेरे मित्र और महाराष्ट्र के दोबारा मुख्यमंत्री बने श्री @Dev_Fadnavis जी को बधाई और शुभकामनाएं!
उनके नेतृत्व में भाजपा अपना कार्यकाल पूरा करेगी। pic.twitter.com/gbwe29JOLy — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 23, 2019
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी. सुशील मोदी ने ट्वीट में एनसीपी की तारीफ की साथ ही कांग्रेस और शिवसेना को आड़े हाथों लिया. मोदी ने ट्वीट में लिखा कि "नीतीश कुमार की तरह शरद पवार को पता था कि बीजेपी कांग्रेस से ज्यादा विश्वसनीय है. शिवसेना राजद की तरह थी. पार्टी के साथ काम करना मुश्किल था."
Congratulations @Dev_Fadnavis .Sharad Pawar like Nitish Kumar knew that BJP is more reliable then Congress.Shiv Sena was like RJD.Very difficult to work with party like SSor RJD full of lumpens.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 23, 2019
ज्यादा लोभ और अहंकार नाश का कारण होता है ..देख तमाशा देख। pic.twitter.com/fG7IIkMdJ0
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 23, 2019
बीजेपी नेता गिरीराज ने भी देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी साथ ही उन्होंने शिवसेना पर भी निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि "ज्यादा लोभ और अहंकार नाश का कारण होता है. देख तमाशा देख"