मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में मचे सियासी घमासान के बीच राज्यपाल बी. एस. कोश्यारी ने आज सुबह बीजेपी के विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.  नई सरकार के गठन  के बाद लगातार पक्ष और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. तो आइए आपको बताते हैं किस किसने क्या कहा....


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस तरह से शपथ लेने को निराशाजनक बताया है. गहलोत ने ट्वीट में लिखा कि "महाराष्ट्र में जो हुआ वो छुपकर करने की क्या जरुरत थी. इस प्रकार अचानक राष्ट्रपति शासन का हटना और इस प्रकार शपथ दिलाना कौनसी नैतिकता है. ये लोग देश में लोकतंत्र को किस दिशा में ले जा रहे हैं. समय आने पर देशवासी इसका जवाब देंगे."





वहीं गहलोत ने फडणवीस की सीएम पद की शपथ को लेकर एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि "इस माहौल में फडणवीस जी मुख्यमंत्री के रूप में कामयाब हो पाएंगे, यह डाउटफुल है. सीएम और डिप्टी सीएम दोनों ने गिल्टी कॉन्शियस होकर शपथ ली है वे गुड गवर्नेंस दे पाएंगे इसमें संदेह है जिसका नुकसान महाराष्ट्र की जनता को होगा." अशोक गहलोत का ये ट्वीट इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि कांग्रेस ने अपने विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए जयपुर भेजा था.


इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी देवेंद्र फडणवीस की शपथ पर निशाना साधा. उन्होंने इस तरह से शपथ लेने को जनता के साथ विश्वासघात बताया. सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि "मुझे मत देखो यूँ उजाले में लाकर, सियासत हूँ मैं, कपड़े नहीं पहनती. इसे कहते हैं जनादेश से विश्वासघात, लोकतंत्र की सुपारी.




 

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी महाराष्ट्र में इस तरह सीएम पद की शपथ लेने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सिंघवी ने कहा कि, "महाराष्ट्र के बारे में पढ़ रहा था, पहले सोचा ये फर्जी खबर है. हमारी त्रिपक्षीय वार्ता में ज्यादा समय लग गया. पवार जी तुस्सी ग्रेट हो. अगर ये सच है तो काफी हैरान करने वाला है. हालांकि इस पर अभी भी यकीन नहीं हो पा रहा है."





इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने देवेंद्र फडणवीस को दुबारा मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. विजयवर्गीय ने ट्वीट के जरिए कहा कि "महाराष्ट्र में अंततः वही हुआ जो तय था. बीजेपी कभी हार नहीं मानती और नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी की रणनीति ने ये साबित भी कर दिया. अमित शाह जी को राजनीति का चाणक्य यूं ही नहीं कहा जाता."





बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी. सुशील मोदी ने ट्वीट में एनसीपी की तारीफ की साथ ही कांग्रेस और शिवसेना को आड़े हाथों लिया. मोदी ने ट्वीट में लिखा कि "नीतीश कुमार की तरह शरद पवार को पता था कि बीजेपी कांग्रेस से ज्यादा विश्वसनीय है. शिवसेना राजद की तरह थी. पार्टी के साथ काम करना मुश्किल था."








बीजेपी नेता गिरीराज ने भी देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी साथ ही उन्होंने शिवसेना पर भी निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि "ज्यादा लोभ और अहंकार नाश का कारण होता है. देख तमाशा देख"