Himachal Pradesh By-Election Result: हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी की हार पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर?
Himachal Pradesh By-Election Result: हिमाचल प्रदेश उपचुनाव के परिणाम को लेकर केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर सीट से सांसद अनुराग ठाकुर ने बयान दिया है.
Himachal Pradesh By-Election Result: हिमाचल प्रदेश में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी को झटका देते हुए विपक्षी दल कांग्रेस ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की है. उपचुनाव के परिणाम को लेकर केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर सीट से सांसद अनुराग ठाकुर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी बैठक बुलाएगी और जनादेश पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि कांग्रेस ने मंडी लोकसभा सीट और तीनों विधानसभा सीट- फतेहपुर, अर्की और जुबल-कोटखाई पर जीत हासिल की है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "हिमाचल प्रदेश बीजेपी समय पर होने वाली बैठक बुलाएगी, जनादेश पर चर्चा करेगी और इसके पीछे के कारणों की तलाश करेगी. इससे सीख लेते हुए आवश्यक सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे, ताकि 2022 में एक बार फिर से कमल खिले."
Himachal Pradesh BJP will call a timely meeting, discuss people's mandate & look for reasons behind it. Learning from it, steps will be taken to make necessary improvements so that lotus blooms once again in 2022: Union Min and Himachal MP Anurag Thakur on state's bypoll results pic.twitter.com/PIiOXMUrgA
— ANI (@ANI) November 3, 2021
वहीं, उपचुनाव के परिणाम के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि पार्टी आत्मावलोकन करेगी. जुबल-कोटखाई सीट पर बीजेपी प्रत्याशी नीलम सेराइक अपनी जमानत भी नहीं बचा सकीं, उन्हें महज 2,644 वोट मिले. सेराइक को पार्टी के बागी के हाथों हार झेलनी पड़ी, जिनके पिता पहले इस सीट से विधायक हुआ करते थे. निर्वाचन आयोग की ओर से मंगलवार को घोषित चुनाव परिणाम के अनुसार, कांग्रेस ने अपनी फतेहपुर और अर्की सीटें बरकरार रखी हैं. वहीं, जुबल-कोटखाई सीट बीजेपी से छीनने में कामयाब हुई है.
कभी बीजेपी के हिस्से में रही मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और करगिल युद्ध के अनुभवी सैनिक बीजेपी प्रत्याशी कौशल ठाकुर को 7,490 वोटों के अंतर से हराया. मंडी मुख्यमंत्री ठाकुर का गृह जिला है. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस हार पर पार्टी आत्मावलोकन करेगी.
फतेहपुर, अर्की और जुबल-कोटखाई सीटों पर चुनाव
फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, अर्की से संजय और जुबल-कोटखाई से रोहित ठाकुर ने जीत दर्ज की है. मंडी लोकसभा सीट पर प्रतिभा सिंह को 3,69,565 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी को कौशल ठाकुर को 3,62,075 वोट मिले. फतेहपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के भवानी सिंह पठानिया (24,449) ने बीजेपी के बलदेव ठाकुर (18,660) को 5,789 मतों के अंतर से हराया है. वहीं, निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राज्य के पूर्व मंत्री डॉक्टर रंजन सुशांत को 12,927 वोट मिले हैं.
अर्की से कांग्रेस प्रत्याशी संजय (30,798) ने 3,219 वोटों के अंतर से बीजेपी उम्मीदवार रतन सिंह पाल (27,579) को हराया. जुबल-कोटखाई में कांगेस के रोहित ठाकुर (29,955) ने 6,293 वोटों के अंतर से निर्दलीय उम्मीदवार चेतन सिंह ब्राग्टा (23,662) को हराया. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी नीलम सेराइक अपनी जमानत भी नहीं बचा सकीं, उन्हें महज 2,644 वोट मिले.
राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष ने सीएम से मांगा इस्तीफा
राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ ने बीजेपी की हार के बाद नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफा मांगा है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस ने सेमीफाइनल जीत लिया है और अगले साल दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी जीत दर्ज करेगी. ठाकुर ने कहा, "पार्टी अपनी कमियों को दूर करने के लिए रणनीति तैयार करेगी और 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए हरसंभव प्रयास करेगी." गौरतलब है कि चारों सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 30 अक्टूबर को हुआ था.
Navjot Singh Sidhu ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बोला हमला, इसलिए करार दिया बुजदिल