ह्यूस्टन (अमेरिका): Howdy Modi कार्यक्रम को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संबोधित किया. जैसे ही ट्रंप पहुंचे वहां पहले से मौजूद पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. हाथ मिलाने के बाद पीएम मोदी ने भारतीय परिधानों में सजी लड़कियों से मिलवाया. ये लड़कियां भारत के अलग-अलग क्षेत्रों के परिधानों में सजी हुई थीं. पीएम मोदी ने इन परिधानों और क्षेत्रों के बारे में ट्रंप को विस्तार से बताया.


भारतीय परिधानों और क्षेत्रों के बारे में बताने के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप का हाथ पकड़कर ऊपर उठाया. आत्मविश्वास से भरे पीएम मोदी ने कार्यक्रम के मंच से ट्रंप के लिए एक तरह से चुनावी प्रचार भी किया.


पीएम मोदी ने ट्रंप के लिए किया प्रचार


माना जा रहा है कि अगले साल अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव है. उससे पहले पीएम मोदी ने कार्यक्रम के मंच से नारा लगाया, 'अबकी बार ट्रंप सरकार'. मोदी के इस नारे के बाद स्टेडियम तालियों से गूंज उठा.


अमेरिकी और भारतीय शहरों के बीच नाम से नाता जोड़ते हुए पीएम ने साफ कर दिया कि अमेरिकी लोगों का भारत में दिल खोलकर स्वागत है. वहीं ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी की नेतृत्व में भारत मजबूत हो रहा है.


ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ


कार्यक्रम के मंच से पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ट्रंप ने कहा, ''पीएम मोदी की नेतृत्व में भारत मजबूत हो रहा है. पीएम मोदी के सुधार कार्यक्रम से भारत काफी ऊपर उठ रहा है. भारत में तीन करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं.''


ट्रंप ने कहा, ''दोनों देशों में बेरोजगारी की दर कम हुई है. दोनों देशों में करीब 33 प्रतिशत तक बेरोजगारी कम हुई है. भारत के लोगों ने शानदार तरीके से मोदी को जिताया. मैं और मोदी भविष्य के सपनों का जश्न मनाने के लिए यहां पहुंचे हैं.''


ट्रंप ने कहा कि ह्यूस्टन मजबूत हो कर उभरेगा. मैं यहां आकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं एक अमेरिकी होने के नाते यहां आकर गर्व महसूस कर रहा हूं. मैं आप सभी का शुक्रिया कहना चाहता हूं. मैं बताना चाहता हूं कि अमेरिकी प्रशासन आपके साथ खड़ा है.


डोनाल्ड ट्रंप ने Howdy Modi कार्यक्रम में कहा- मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत हो रहा है