Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर हुई अभद्रता का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. इस मामले में स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर बयान दिया है. इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने साथ हुई घटना बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि विभव कुमार ने उन्हें कई बार थप्पड़ मारे.
स्वाति मालीवाल ने 13 मई की घटना को याद करते हुए बताया कि 13 मई को सुबह करीब 9 बजे मैं अरविंद केजरीवाल के आवास पर गई. मैं घर में दाखिल हुई और स्टाफ ने मुझे ड्राइंग रूम में बैठाया. मैं वहां शांति से बैठकर सीएम का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार कमरे में दाखिल हुए और वह चीख रहे थे और चिल्ला रहे थे.
स्वाति मालीवाल के साथ 13 मई को क्या हुआ?
स्वाति मालीवाल ने कहा कि विभव कुमार ने मेरे लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल भी किया. स्वाति ने आरोप लगाया कि उन्होंने मुझे गालियां दी और करीब 7-8 बार थप्पड़ भी मारे. जब मैंने उसे धक्का देने की कोशिश की तो उसने मेरे पैर पकड़कर मुझे फर्श पर गिरा दिया. मेरा सिर सेंटर टेबल से टकराया, जैसे ही मैं फर्श पर गिरी उसने मुझे लात मारना शुरू कर दिया मैं मदद के लिए चिल्लाई लेकिन कोई नहीं आया. उन्होंने कहा कि मेरे साथ जब ये चीजें हुई तो मैं पीरियड्स से थी.
क्या है मामला?
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीएम विभव कुमार के खिलाफ बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Swati Maliwal: राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफे पर स्वाती मालीवाल बोलीं- ये तो बहुत छोटी चीज है, जान भी...