कोलकाता: कोयला घोटाला मामले में सीबीआई ने टीएमसी सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी को समन जारी किया. इस मामले में सीबीआई पहले से ही अभिषेक बनर्जी के कई करीबियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है.


31 दिसंबर 2020 को कोलकाता में तृणमूल यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेट्री विनय मिश्रा के खिलाफ पशु तस्करी और अवैध कोयला खनन के मामले में तलाशी अभियान चलाया गया था. विनय मिश्रा के खिलाफ जांच एजेंसी ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था.


विनय मिश्रा को अभिषेक बनर्जी के करीबी के तौर पर जाना जाता है. सीबीआई ने इसके अलावा अनूप मांझी उर्फ लाल समेत और भी कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी. 6 नवंबर 2020 को सीबीआई ने भारत-बांग्लादेश सीमा तस्करी रैकेट पकड़ा था. इसमें बंगाल के रहने वाले कथित सरगना इनामुल हक को गिरफ्तार किया गया था.


अवैध रूप से खनन किए गए कोयले को बाजार में बेचा जाता था. अवैध कीमत वाले कोयले की कीमत करोड़ों में आंकी गई. पश्चिम बंगाल में एक रैकेट द्वारा कई सालों तक ब्लैक मार्केट में कोयला बेचा गया.


पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में इस घोटाले को राजनीतिक रंग दिया जाना लाजमी है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सीबीआई और भी कई बड़े नामों पर शिकंजा कस सकती है. अभिषेक बनर्जी की पत्नी को समन पर टीएमसी की तरफ से जवाब आया. इसमें कहा गया है कि बीजेपी बेचैन है, इसलिए ये तो होना ही था. बीजेपी के सभी साथी अलग हो रहे है, इसलिए उन्हें सीबीआई और ईडी का ही सहारा है. बयान में टीएमसी ने कहा है कि चुनाव में जनता जवाब देगी, हम डरने वाले नहीं हैं.


वहीं अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा, "आज दोपहर दो बजे, सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम एक नोटिस तामील किया. हमें देश के कानून पर पूरा भरोसा है. हालांकि, यदि वे सोचते हैं कि वे हमें डराने के लिए इन हथकंडों का इस्तेमाल कर सकते हैं तो वे गलत हैं. हम वे लोग नहीं हैं, जो झुक जाएं."


ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- हमारी रीढ़ को तोड़ना आसान नहीं