नई दिल्ली: इस वक्त कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है. यह वायरस तेजी से दुनिया भर में फैल रहा है. कोरोना वायरस की चपेट में चीन के सैकड़ों लोग आ चुके हैं और यह वायरस कई लोगों की जान ले चुका है. कोरोना वायरस को लेकर भारत में भी चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस सबसे पहले चाइना के हुवेई प्रांत के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ.
चीन में इस जानलेवा वायरस से अबतक 132 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 6 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि की जा चुकी है. कोरोना वायरस से पीड़ितों लोगों में से 1239 की हालत गंभीर है और चीन में इसके 9239 संभावित मामले भी सामने आए हैं.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक चीन के बाहर वियतनाम, फ्रांस ताइवान, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया, नेपाल, जापान, सिंगापुर, अमरीका और ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा ब्रिटेन और कनाडा जैसे देश ऐसे हैं जिनमें कोरोना वायरस के संदिग्ध मामलों की जांच चल रही है.
क्या है कोरोना वायरस
कोरोना वायरसों का एक बड़ा समूह है जो जानवरों में आम है. अभी तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस जानवरों से इंसानों में आया है. यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में संक्रमण के जरिए फैलता है. इसके संक्रमण से मरीजों में जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, बुखार, गले में खराश व निमोनिया हो जाता है. सबसे घातक बात ये है कि संक्रमण बढ़ जाने पर मरीज की मौत भी हो जाती है. वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका अभी उपलब्ध नहीं है. यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख ने कहा कि इस वायरस से गंभीर बीमारी हो सकती है और कुछ मामलों में यह घातक भी साबित हो सकता है लेकिन अधिकतर इसके लक्षण सामान्य ही रहते हैं.
बचने के लिए ये करें?
संयुक्त राष्ट्र ने ट्वीट करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को कम करने के उपाय बताए गए हैं. जो इस प्रकार हैं, अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें. खांसते या छींकते हुए अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें. जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचें. मीट और अंडों को अच्छे से पकाएं. जंगल और खेतों में रहने वाले जानवरों के साथ असुरक्षित संपर्क न बनाएं.
ये भी पढ़ें:
चीन से भारत लौटी छात्रा कोरोना वायरस की संदिग्ध, अस्पताल में किया गया भर्ती