DMK Files In Tamil Nadu: तमिलनाडु की राजनीति में 'डीएमके फाइल्स' ने हलचल मचा रखी है. इसके असर का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि तमिलनाडु सरकार में एक ताकतवर मंत्री के हाथ से महत्वपूर्ण विभाग ले लिया गया. स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके सरकार ने गुरुवार को कैबिनेट फेरबदल करते हुए मंत्री पीटीआर से वित्त विभाग वापस ले लिया है. पलानीवेल थियागा राजन यानी पीटीआर 2021 में द्रविड़ मुनेत्र कझगम (DMK) के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के बाद से ही राज्य के वित्त मंत्री थे.


कैबिनेट फेरबदल की टाइमिंग काफी महत्वपूर्ण है. यह ऐसे समय में हुआ है जब बीजेपी की तमिलनाडु इकाई के चीफ के अन्नामलाई ने डीएमके फाइल्स रिलीज कर तमिलनाडु सरकार और सीएम स्टालिन के परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. के अन्नामलाई ने दावा किया है कि डीएमके फाइल्स में जो टेप्स रिलीज किए हैं, उसमें पीटीआर की आवाज है.


क्या है डीएमके फाइल्स


तमिलनाडु बीजेपी चीफ अन्नामलाई ने पिछले महीने 14 अप्रैल को टेप जारी करते हुए 1.34 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति की एक लंबी लिस्ट सार्वजनिक की है. लिस्ट जारी करते हुए अन्नामलाई ने दावा किया कि यह संपत्ति सीएम एमके स्टालिन के बेटे और खेल मंत्री उदयनिधि, दामाद वी सबरीसन, बहन कनिमोझी और चचेरे भाई कलानिधि मारन की है. बीजेपी नेता ने इस लिस्ट को डीएमके फाइल्स नाम दिया.


अन्नामलाई ने टेप जारी कर मचाया हड़कंप


14 अप्रैल को जारी लिस्ट अकेली नहीं थी. इसके पांच दिन बाद 19 अप्रैल को अन्नामलाई ने एक ऑडियो क्लिप जारी करके बड़ा धमाका किया. उन्होंने दावा किया कि टेप में पीटीआर की आवाज है, जो स्टालिन के परिवार के सदस्यों और डीएमके नेताओं पर आरोप लगाते सुनाई दे रहे थे.


26 सेकंड की ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर पीटीआर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि स्टालिन के बेटे उदयनिधि और उनके दामाद वी सबरीसन अवैध रूप से एक साल में अवैध रूप से 30,000 करोड़ रुपये जमा किए. 


अन्नामलाई ने जारी किया पीटीआर-2


अन्नामलाई यहीं नहीं रुके, उन्होंने 25 अप्रैल को एक और ऑडियो क्लिप जारी की, जिसे पीटीआर-2 नाम दिया. अन्नामलाई ने दावा किया कि इस ऑडियो में भी पीटीआर की आवाज है. ऑडियो में कथित पीटीआर बीजेपी और डीएमके में तुलना करते सुनाई दे रहे हैं. दावे के मुताबिक ऑडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि वह बीजेपी के एक व्यक्ति, एक पद और एक नियम के वह समर्थक हैं.


पीटीआर ने दी सफाई


टेप जारी होने के बाद पीटीआर ने अपनी सफाई पेश की. सीएम स्टालिन के बेटे और दामाद के खिलाफ टिप्पणी के दावों का खंडन करते हुए उन्होंने टेप को मनगढ़ंत बताया. पीटीआर ने बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप के एडिटेड वीडियो शेयर करते हुए अपनी सफाई में कहा कि जब वीडियो को इस तरह से एडिट किया जा सकता है तो सोचिए ऑडियो क्लिप के साथ क्या हो सकता है.


डीएमके ने किया मानहानि का केस
 
तमिलनाडु सरकार ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का अपमान करने का आरोप लगाते हुए राज्य बीजेपी चीफ अन्नामलाई के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. शिकायत में कहा गया है कि अन्नामलाई ने अपमानजनक बयान दिए और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से वीडियो जारी किए.


यह भी पढ़ें- Karnataka Exit Polls Results: कर्नाटक में बीजेपी के लिए खराब से खराब क्या हो सकता है? सरकार बनने की कितनी संभावना- सर्वे