नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने हज नियमावली में बदलाव करते हुए मुस्लिम महिलाओं को बिनवा किसी पुरुष संरक्षक यानी महरम के हज यात्रा करने की अनुमति दे दी है. सरकार के इस फैसले के बाद अब इस साल से महिलाएं अकेले ही हज करने जा सकती हैं.
महरम किसे कहते हैं?
सीधे शब्दों में जाने तो इस्लामी शरीयत में महरम उस करीबी रिश्तेदार को कहते हैं जिसके साथ किसी भी स्थिति में निकाह (शादी) जायज़ नहीं हो.
इस फेहरिस्त में बेटा, भाई, मामू, चचा, ताऊ, दादा, नाना, पोता, नाती इत्यादी रिश्ते शामिल हैं.
इसका सीधा मतलब ये भी होता है कि इन करीबी रिश्तेदारों के अलावा दूसरे रिश्तेदारों, जानकारों और अनजान पुरुषों से किसी महिला का बग़ैर जरूरत मिलना अच्छा नहीं माना जाता. आम जीवन में इस धार्मिक नियम का पालन नहीं के बराबर होता है, लेकिन कुछ धार्मिक इबादत के काम हैं जिसमें इसका पालन किया जाता है. हज भी उसमें से एक है.
शरीतय के मुताबिक अगर किसी महिला को हज पर जाना है तो उसके साथ किसी पुरुष संरक्षक का जाना जरूरी है. साथ ही पुरुष संरक्षक का महरम होना शर्त है.
दरअसल, हज का सफर एक लंबा और थकाऊ सफर है. आज से 50 साल पहले जब कोई शख्स भारत से हज करने जाता था तो करीब छह महीने का वक़्त लगता था. समुद्री जहाजों के सफर से पहले जब जमीनी सफर से लोग हज करने जाते थे तो हज़ारों किलोमीटर के सफर का थकान, रास्ते में खराब मौसम, महामारी और लुटेरों का खौफ इस कद्र होता था कि हाजी जब अपने गांव या शहर को छोड़ते तो अपने करीबियों से ये कहकर जाते कि ये आखिरी मिलन है. फिर पानी जहाज ने इस सफर को आसान किया, तब भी समुद्री लुटेरों का खौफ रहा. और चूंकि हज के सफर में महिलाएं भी साथ होती थी, इसलिए पुरुष संरक्षक का होना लाजमी रहता था.
लेकिन बीते चंद सालों में मक्के का सफर काफी सुरक्षित और आसान हो गया है. साथ ही हज के दौरान मक्का और मदीना में महिलाओं की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है, ऐसे में किसी लुटेरे, महामारी या किसी गैर मर्द से असुरक्षा का खतरा न के बराबर है इसलिए सऊदी अरब ने हज पर आने वाली महिलओं के लिए महरम की शर्त हटा दी.
भारत में क्या बदला?
सऊदी अरब के महरम की शर्त हटाने के बाद भारत सरकार ने भी हज नियमावली में तब्दीली की और महरम की शर्त हटा दी.
इसका सीधा मतलब ये है कि अब कोई औरत बिना किसी पुरुष संरक्षक के न सिर्फ अकेले हज करने जा सकती है, बल्कि उसके साथ कोई भी पुरुष जा सकता जो उनका महरम नहीं भी हो.