नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज नया ट्विस्ट आ रहा है. अब इस मामले का एक ड्रग्स एंगल भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि रिया के व्हाट्सएप चैट में MDMA ड्रग्स की बात हो रही थी. इस ड्रग्स का पूरा नाम मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन (Methylenedioxymethamphetamine) है. इसे आमतौर पर ecstasy या इसके शॉर्ट फॉर्म MDMA से जाना जाता है.
जो व्यक्ति MDMA लेता है यह उस पर भावनात्मक रूप से प्रभाव डालती है. MDMA उत्साहित करने, भ्रामक स्थितियां पैदा करने, शक्ति और सुकून महसूस कराने का काम करती है. आमतौर पर इसे टैबलेट या कैप्सूल के रूप में लिया जाता है. इसे पार्टी ड्रग्स भी कहते हैं क्योंकि पार्टी में इस बड़े स्तर पर लिया जाता है.
बता दें सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स से जुड़े तथ्य आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने केस दर्ज कर लिया है. ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, जया शाहा, श्रुति मोदी और गौरव आर्या के खिलाफ केस दर्ज किया है. सभी पर नशीली दवाओं और मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम एनडीपीएस की विभिन्न धाराएं लगायी गई हैं. रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को ड्रग्स देने का आरोप है. अभिनेत्री पर खुद भी ड्रग्स लेने और डील करने का आरोप है.
रिया के वकील ने इस तरह के आरोप को पूरी तरह खारिज किया है. अभिनेत्री के वकील ने आरोपों के जवाब में कहा, ‘‘रिया ने अपने जीवन में कभी भी मादक पदार्थों का सेवन नहीं किया है. वह ब्लड सैंपल जांच के लिए तैयार है.’’
यह भी पढ़ें: