देश में कोरोना की दूसरी लहर के बेहद घातक साबित हो रही है, जहां रोजाना चार हजार से ज्यादा लोगों की इस महामारी से मौत हो रही है. इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केन्द्र सरकार को आगाह करते हुए सिंगापुर से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाने की मांग की. दिल्ली के सीएम ने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि सिंगापुर में सामने आया कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन बच्चों के लिए ‘बहुत खतरनाक’ बताया जा रहा है.


केजरीवाल ने जताई तीसरी लहर की आशंका


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए यह आशंका जताई कि वायरस का यह नया स्वरूप तीसरी लहर के रूप में भारत में दस्तक दे सकता है. उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है. भारत में यह तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. केंद्र सरकार से मेरी अपील है: 1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों 2. बच्चों के लिए भी टीके के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो.’’


सरकार कर रही सिंगापुर वेरिएंट की समीक्षा


हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि केजरीवाल ने मीडिया की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए यह ट्वीट किया. रिपोर्ट में सोमवार को कहा गया था कि सिंगापुर के बच्चों को वायरस के जिस स्वरूप का खतरा सामने आया है, वह सबसे पहले भारत में पाया गया था. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल ने इस मीडिया रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा, ‘‘हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं.’’


क्या है पूरा मामला


दरअसल, सिंगापुर की सरकार ने यह ऐलान किया है कि कोविड-19 का नया स्ट्रेन बच्चों पर असर डाल रहा है, इसलिए स्कूलों को बंद किया जा रहा है. वहां की सरकार ने यह भी चेतावनी जारी की है जिसमें यह कहा है कि नया वेरिएंट सबसे पहले भारत में पाया गया था जो बच्चों पर असर कर रहा था.


सिंगापुर के शिक्षा मंत्री चान चुन ने कहा- कुछ वायरस के म्यूटेशन कहीं अधिक आक्रामक हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि ये छोटे बच्चों पर अधिक हमला कर रहे हैं.'' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जो बच्चे संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से कोई गंभीर रूप से बीमार नहीं है और कुछ को हल्के लक्षण हैं. इसके साथ ही, शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार उस योजना पर काम कर रही है ताकि देश में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाए.


कोरोना की गिरफ्त में सिंगापुर


सिंगापुर के शिक्षामंत्री ने आगे कहा- "हम जानते हैं कि हम सभी के लिए यह बहुत मुश्किल घड़ी है. यह हमारी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में साफतौर पर झटका है. लेकिन, लेकिन हम सिंगापुर के लोगों को सुरक्षित रखने और इस संकट से सिंगापुर को सुरक्षित देखने के लिए संकल्पित हैं." सिंगापुर में कोरोना के सोमवार को 333 नए मामले सामने आ के बाद अथॉरिटीज को हाई अलर्ट कर दिया गया है. इधर, सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री आंग ये कुंग ने भी कहा कि B.1.617 स्ट्रेन बच्चों पर ज्यादा असर कर रहा है.


ये भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल ने केंद्र से कहा- सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप भारत में तीसरी लहर ला सकता है, हवाई सेवाएं रद्द करें