Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड के सिल्क्यारा सुरंग में मजदूरों को बचाने अभियान का चल रहा है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार (25 नवंबर) को कहा कि सिल्क्यारा सुरंग के मलबे में फंसी ऑगर मशीन को काटने के लिए प्लाज्मा कटर लाया जा रहा है.


प्लाज्मा कटर हैदराबाद से हवाई मार्ग से आ रहा है. सीएम धामी ने टनल की परिस्थिति को बहुत कठिन और चुनौतीपूर्ण बताया. सीएम के अनुसार कल सुबह तक ऑगर मशीन (ड्रिलिंग) का हटा दिया जाएगा और उसके बाद मैन्युअल खुदाई शुरू हो जाएगी.


रेस्क्यू ऑपरेशन में आई अड़चनें


इस बीच राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने कहा, "हमारे 41 भाई अंदर फंसे हैं और सभी ठीक हैं. उनसे बातचीत की जा रही है. कुछ मजदूरों के रिश्तेदार भी वहां आए हैं, उन्होंने भी बात की. रेस्क्यू ऑपरेशन में थोड़ी अड़चनें आई हैं. ऑगर मशीन में क्षति हुई है, उसका कुछ हिस्सा बाहर नहीं आ पाया. उसे बाहर निकालने के लिए एडवांस्ड मशीनरी की जरूरत है, जिसे भारतीय वायुसेना की ओर से एयरलिफ्ट कर लाया जा रहा है."


ऑगर मशीन का हिस्सा टूट कर फंसा


उन्होंने आगे कहा, "अभी तक ऑगर मशीन अच्छा काम कर रही थी और करीब 47 मीटर तक खुदाई हो गई थी. उसके आगे का कुछ हिस्सा टूट के वहीं फंस गया. अब वहां पर कटर का इस्तेमाल करके ऑगर मशीन का फंसा हुआ हिस्सा निकालना है. फंसा हुआ हिस्सा निकलने के बाद मैन्युअल खुदाई की जाएगी. इसके बाद ऑगर मशीन का इस्तेमाल सिर्फ पाइप को धक्का देने के लिए किया जाएगा."


अमेरिका में बनी ऑगर मशीन को ध्वस्त सुरंग वाली जगह पर ड्रिलिंग के लिए तैनात किया गया था. इस मशीन के सामने अगर कोई धातु आ जाती है तो यह मशीन काम करना बंद कर देती है. इसके बाद मशीन को सुरंग से बाहर लाना पड़ता है.


प्लाज्मा कटर क्या है?


प्लाज्मा कटिंग थर्मल कटिंग प्रकिया है, जो इलेक्ट्रिकल कंडक्टर की सामग्री को काटने के लिए प्लाज्मा का इस्तेमाल करती है. इसका इस्तेमाल ऑटोमोटिव मरम्मत, औद्योगिक निर्माण, बचाव और स्क्रैपिंग में व्यापक रूप से किया जाता है. 


ये भी पढ़ें: 'राहुल गांधी बेरोजगार हैं, क्योंकि...', केटीआर का कांग्रेस सांसद पर तंज, प्रियंका गांधी पर भी साधा निशाना