मोबाइल फोन आजकल हर इंसान की जरूरत है. पैसे का लेन-देन हो या विदेशों में बैठे अपने रिश्तेदारों से बात करनी हो, फोन के जरिए ये सभी काम से आसानी हो जाते हैं. फोन का गलत इस्तेमाल कर बदमाश ठगी का काम भी कर रहे हैं. एक गैंग आजकल वीडियो कॉल करके न्यूड लड़कियां दिखाता है और फिर लोगों को फंसाता है. पैसों की डिमांड करता है और लोगों को उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करने की धमकी देता है. इस घटना को सेक्सटॉर्शन कहा जाता है. इन दिनों सेक्सटॉर्शन फ्रॉड के मामले देशभर में धडल्ले से देखने को मिल रहे हैं. 


उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहनेवाले 36 साल के नवीन भी सेक्सटॉर्शन का शिकार हो चुके हैं.उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक वीडियो कॉल उनकी जिंदगी को नरक बना देगा. दो बच्चों के पिता नवीन को एक दिन सोशल मीडिया पर लिंक आया. 23 से 25 साल की लड़की ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. उन्होंने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की और फिर बातों का दौर चल निकला. थोड़े दिन पहले नवीन टूर पर बाहर गए थे. रात के वक्त उसी नंबर से वीडियो कॉल आया. नवीन जब तक कुछ समझ पाते.वो सेक्सटॉर्शन के जाल में फंस चुके थे.


सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की दी धमकी
नवीन ने बताया कि उन्होंने कॉल आई तो जैसी ही उन्होंने उठाई और जब तक वह रिप्लाई करते. वीडियो कॉल में नजर आ रही लड़की नेकेड हो गई. नवीन ने कहा, 'उसने कपड़े उतार दिए. मुझे भी कहने लगी. ऐसी सिचुएशन में क्या करते. हम भी फंस गए.' ऑनलाइन दिखने वाली लड़की देसी. हिंदी बोलने वाली, मगर नंबर विदेशी. कॉल खत्म हुई तो असली कहानी शुरू हुई. नवीन ने बताया कि उसी नंबर से फोन आने लगे और दूसरी तरफ एक शख्स था, जो कह रहा था- तेरी वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर ली है. अगर खैरियत चाहता है तो पैसे भेज दे, नहीं भेजे तो फिर सारे सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो कॉल का लिंक वायरल हो जाएगा.'


सुसाइड करने का ख्याल भी आया
नवीन ने आगे बताया, 'मैंने उसे इग्नोर करने की कोशिश की. उसने कहा छोटी रकम डाल. मैंने टरकाया. उसने कहा फोन बेच दे. मैंने कहा हजार रुपये का ही है. वो अलग अलग नंबर से फोन करने लगा. फिर वो धमकी देने लगा तो मैंने भी धमकी दे दी. जो करना है कर ले.' नवीन ने हिम्मत दिखाई, परिवार को सारी बात बताई. ऐसे मामलो में अक्सर देखा गया है कि इंसान ट्रैप होकर अपनों से बातें शेयर नहीं करता. दिमाग में उल्टे सीधे ख्याल दौड़ने लगते हैं, लेकिन नवीन ने यहां अकलमंदी दिखाई. नवीन ने बताया की धमकीभरे फोन से वह इतने परेशान हो गए थे किए एक बार सुसाइड करने के भी ख्याल आने लगे थे. मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने ऐसी फोन कॉल से अलर्ट रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि तुरंत ऐसी घटना की सूचना पुलिस दीजिए.


बदमाशों के जाल में फंसकर लुटा दी अपनी जमा पूंजी
नवीन खुशकिस्मत थे. वो जालसाजों के बहकावे में नहीं आए और सेक्सटॉर्शन का डटकर मुकाबला किया, लेकिन राजस्थान के जोधपुर में रहने वाले एक शख्स वीडियो कॉल वाले गैंग का शिकार हो गए. हमने बात करनी चाही. इनके साथ भी वही सब हुआ जैसे नवीन को पहले वीडियो कॉल आई फिर आगे जो हुआ. फर्क सिर्फ इतना रहा कि नवीन बदमाशों से डरे नहीं. सेक्सटॉर्शन के पीड़ित ने बताया, 'मुझे कॉल आया. लड़की न्यूड हो गई. रात का वक्त था. मैं भी...दूसरे दिन फिर मुझे ब्लैकमेल करने लगे. मैंने बहुत हाथ जोड़े व बड़ी मिन्नतें मांगी वो नही माने और जो 50 हजार रुपए पड़े थे. वो मैंने उनको दिए. दो दिन बाद फिर फोन आया और रुपए की मांग करने लगे. मैं डर गया समाज में बदनामी न हो जाए. मैं पुलिस थाने गया, लेकिन बाद में रुक गया.'


20 हजार रुपए कमाने वाले इस शख्स ने. बच्चे की पढाई के लिए पैसे जमा किए थे. जैसे तैसे करके घर चल रहा था, लेकिन इंटरनेट वाला वीडियो कॉल आया और गाढी कमाई चली गई. ब्लैकमेलर्स ने सब लूट लिया. पीड़ित ने आगे बताया कि 2 दिन फोन बंद रखा एक बार दिल में ख्याल आया कि अब मैं ऐसे चौराहे पर आ गया हूं जहां पर मैं किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहा तो मैं आत्महत्या करने का सोचा, लेकिन मुझ में थोड़ी हिम्मत थी. उसे हिम्मत के चलते में सुसाइड नहीं कर पाया मैंने अपना नंबर बदल लिया. 


बड़े-बूढ़े भी बन रहे वीडियो कॉल गैंग का शिकार
ऐसा नहीं कि ये लोग सिर्फ जवानों को शिकार बनाते रहे. इनके कॉल बूढ़े बुजुर्गों को भी आते हैं. बिहार के जहानाबाद में भी वीडियो कॉल वाले शिकार मिले. 55 साल के गिरिजानंदन प्रसाद भी इनके चंगुल मं फंस गए थे. गिरिजानंदन प्रसाद पेशे से वकील हैं. एक दिन रात दस बजे के आसपास का वक्त था. तभी फोन की घंटी घनघनाई. वीडियो कॉल उठाई तो सामने लड़की आपत्तिजनक हालत में थी. ब्लैकमेलिंक का कॉल आने के बाद वकील साहब पुलिस के पास गए. शिकायत दर्ज कराई. कुछ दिन धमकाने के बाद फिरौती वाले कॉल बंद हो गए.


यह भी पढ़ें:-
Uttarakhand Tunnel: 41 लोग, 10वां दिन और जिंदगियों को बचान के लिए 5 बेहद कठिन रास्ते