(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना काल में दिल्ली यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रक्रिया में क्या है खास बदलाव ?
अब मनपसंद कॉलेज की कटऑफ लिस्ट में नाम न आने पर छात्रों को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. इस बार जब छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करेंगे तो सारे कॉलेज सारे कोर्सेज के लिये रजिस्टर कर रहे होंगे.
नई दिल्ली: कोरोना काल मे यूनिवर्सिटी में एडमिशन का तरीका भी बदल गया है. देश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन के लिये आवेदन की आखिरी तारीख 18 जुलाई से आगे बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है. रजिस्ट्रेशन से लेकर एडमिशन तक सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है. हालांकि कोरोना और ऑनलाइन प्रक्रिया के बीच एडमिशन सीज़न में छात्रों से गुलज़ार रहने वाली दिल्ली यूनिवर्सिटी की सड़कें अब सुनसान पड़ी हैं.
कोरोना के दौर में बदलाव को यूनिवर्सिटी ने किस तरीके से अपनाया और किन तरीकों में बदलाव किये हैं, इसे लेकर डीयू की डीन-एडमिशन डॉ शोभा बगाई का कहना है, "हमारे हिसाब से आने वाले समय में इस सिस्टम यानी कॉन्टैक्ट लेस सिस्टम को अपनाना ज़्यादा अच्छा होगा. ये उन बच्चों के लिये फायदेमंद है, जो दिल्ली में नहीं रहते हैं. जो बच्चे दूसरे राज्यों से आते हैं, वो डेढ़ से 2 महीना पहले आ जाते थे, रहने की जगह ढूंढते थे. इन सब परेशानियों से वो बच्चे बच जाएंगे. यूनिवर्सिटी में रौनक की कमी तो है, लेकिन दिल्ली के बाहर के बच्चों के लिये ये प्रक्रिया अच्छी है. शायद कोविड के कारण ही हम लोग एक नया तरीका अपनाने के लिये तैयार हो गये हैं."
एडमिशन प्रक्रिया में इस बार के मुख्य बदलाव हैं सारा एडमिशन प्रॉसेस ऑनलाइन और कॉन्टेक्ट लेस है. छात्र आवेदन के लिये ऑनलाइन रजिस्टर करेंगे, अपने सर्टिफिकेट अपलोड कर सकेंगे और सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन वेरीफाई होंगे. ऑनलाइन फीस देकर ऑनलाइन ही एडमिशन करा सकते हैं.
एक बार रजिस्ट्रेशन पर सभी कॉलेज और कोर्स में आवेदन कर सकेंगे अब मनपसंद कॉलेज की कटऑफ लिस्ट में नाम न आने पर छात्रों को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. इस बार जब छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करेंगे तो सारे कॉलेज सारे कोर्सेज के लिये रजिस्टर कर रहे होंगे. जब कट-ऑफ लिस्ट आयेगी तो छात्र को पता लग जायेगा कि वो कौन से कॉलेज में, कौन से कट-ऑफ में आ रहा है और तब बच्चा उस हिसाब से सेलेक्शन कर सकता है.
इस साल ईसीए और स्पोर्ट्स कोटा में ट्रायल नहीं होगा कोरोना को देखते हुए इस बार एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज (ECA) और स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत होने वाले एडमिशन में ट्रायल नहीं हो रहे हैं. सेलेक्शन सर्टिफिकेट के आधार पर हो रहा है. सर्टिफिकेट की मार्किंग यूनिवर्सिटी के बुलेटिन ऑफ इनफार्मेशन में दी हुई है, ये बिल्कुल पारदर्शी होगा.
पोस्ट-ग्रेजुएट के इंटरव्यू वाले डिपार्टमेंट में इंटरव्यू नहीं होंगे पोस्ट ग्रेजुएट में कुछ डिपार्टमेंट ऐसे भी होते थे, जो एंट्रेंस के बाद इंटरव्यू भी लेते थे. इस बार इन डिपार्टमेंट में इंटरव्यू नहीं होंगे.
ऑनलाइन वर्चुअल हेल्पडेस्क बनाया गया है छात्रों के एडमिशन से जुड़ी समस्याओं के लिए यूनिवर्सिटी ने वर्चुअल हेल्पडेस्क ऑनलाइन बनाया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ( www.du.ac.in ) पर मोबाइल नम्बर और ई-मेल आईडी दिए हुए हैं. कुछ वॉलिंटियर बच्चे और फैकल्टी मेंबर इस काम को देख रहे हैं. कैम्पस में होने वाले ओपन डे का आयोजन नहीं हो सकता है. इसलिये वेबिनार्स (webinars) आयोजित किए जा रहे हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI