नई दिल्ली: राजधानी पब्लिक स्कूल के आसपास दंगों की साजिश रचने वाले फैज़ल फारूकी की करीब 1000 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी का पता क्राइम ब्रांच को चला है. फैज़ल फारूकी ही राजधानी स्कूल का मालिक था और इस स्कूल की छत का इस्तेमाल दंगाईयों ने किया था. स्कूल की छत से पुलिस ने लोहे की बड़ी गुलेल भी बरामद की थी. क्राइम ब्रांच ने शिव विहार में हुए दंगो के आरोप में फैजल फारूकी को गिरफ्तार किया था.
क्राइम ब्रांच के मुताबिक फैज़ल फारूकी के दिल्ली में 3 स्कूल हैं:-
1. क्राउन पब्लिक स्कूल, सीलमपुर
2. राजधानी स्कूल, शिव विहार
3. विक्टोरिया पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल,वज़ीराबाद रोड
- इतना ही नही इसने साल 2014 में करीब 6 करोड़ की C ब्लॉक यमुना विहार में प्रोपर्टी खरीदी थी.
- साल 2017 में भी C ब्लॉक यमुना विहार में एक प्रोपर्टी करीब 7.5 करोड़ की खरीदी थी.
- साल 2018 और साल 2019 में यमुना विहार में 2 दुकानें, 10 करोड़ की खरीदी थीं.
- साल 2020 में यमुना विहार के B ब्लॉक में एक प्रॉपर्टी करीब 10 करोड़ की खरीदीं थी.
दंगो की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को ये भी पता चला था की फैज़ल फारूकी दंगों के दौरान पीएफआई, हज़रत निज़ामुद्दीन मरकज़ से ज़ुड़े बड़े लोगों के संपर्क में था. यही वजह है कि अब पुलिस इसकी इस अथाह संपत्ति का पीएफआई और मरकज़ कनेक्शन खंगाल रही है.
दिल्ली पुलिस के दस्तावेजों के मुताबिक इस मामले की जांच के दौरान जब फैज़ल फारुकी के कनेक्शन की जांच की गई तो पता चला कि वह पीएफआई और पिंजरा तोड़ संगठनों के संपर्क में तो था ही, इसके अलावा सबसे अहम बात यह की यह निजामुद्दीन मरकज के प्रभावशाली लोगों के संपर्क में भी था. साथ ही साथ दंगे के 1 दिन पहले यह देवबंद भी गया था. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है, निजामुद्दीन मरकज की इस दंगे में क्या भूमिका है.
यह भी पढ़ेंः
मजदूरों के पलायन पर सुप्रीम कोर्ट के जज ने जताई चिंता, कहा- इससे गरीबी और असमानता बढ़ेगी
आख़िर क्या हो लड़कियों की शादी की उम्र? मोदी सरकार ने किया टास्क फोर्स का गठन, जया जेटली होंगी अध्यक्ष