ओमिक्रोन ने बदला रूप, इजरायल में मिला नया कोरोना वेरिएंट, क्या फिर बरपेगा कहर!
इजरायल स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नचमन ऐश के मुताबिक हो सकता है कि इस वैरिएंट की उत्पत्ति इजरायल में हुई हो और इन दोनों यात्रियों के साथ विमान में सवार अन्य यात्री भी संक्रमित हो सकते हैं.
LIVE
![ओमिक्रोन ने बदला रूप, इजरायल में मिला नया कोरोना वेरिएंट, क्या फिर बरपेगा कहर! ओमिक्रोन ने बदला रूप, इजरायल में मिला नया कोरोना वेरिएंट, क्या फिर बरपेगा कहर!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/06/7a9ffcb59348037217e80384be4c8475_original.jpg)
Background
कोरोना महामारी से दुनियाभर में अभी भी जंग जारी है. इस बीच एक और नए वेरिएंट के सामने आने से चिंता बढ़ गई है. इजरायल में कोविड-19 के नए वेरिएंट का पता चला है. यहां कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के दो मामले सामने आए हैं. इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि ये वेरिएंट अभी भी दुनिया भर में अज्ञात है.
क्या हैं लक्षण
मिली जानकारी के अनुसार नये वेरिएंट को अभी तक कोई नाम नहीं दिया गया है. BA.1+ BA.2 ये दो नये स्ट्रेन हैं जोकि ओमिक्रोन के दो उप-प्रकारों (Sun-type)को जोड़ता है जिन्हें BA.1 और BA.2 के रूप में जाना जाता है. इस नये संक्रमण से संक्रमित पाये गये दो मरीज इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर आने वाले यात्री थे. हालांकि इस नए वेरिएंट को अभी तक कोई नाम नहीं दिया गया है. इजराइली स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार इस वेरिएंट के भी लक्षणों में बुखार, सिरदर्द और मांसपेशी का ऐंठना/टूटना आदि लक्षण पाये गये हैं.
कहां से हुई है उत्पत्ति
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी तक इसका जवाब देने के लिए अपने शोध को समाप्त नहीं किया है. इजरायल स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नचमन ऐश के मुताबिक हो सकता है कि इस वैरिएंट की उत्पत्ति इजरायल में हुई हो और इन दोनों यात्रियों के साथ विमान में सवार अन्य यात्री भी संक्रमित हो सकते हैं.
हालांकि इस सब के बावजूद इस वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों ने आश्वस्त करते हुये कहा है कि वेरिएंट को लेकर फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. क्योंकि जो दो मामले सामने आए हैं उसमें किसी विशेष इलाज की जरूरत नहीं पड़ी है. दो अलग-अलग स्ट्रेन से मिलकर बने नए वेरिएंट से संक्रमण होने पर इसके हल्के लक्षणों में बुखार सामान्य है.
इसके अलावा सिर दर्द और बदन में दर्द की समस्या भी हो सकती है. इसके लिए किसी स्पेशल मेडिकल ट्रीटमेंट की कोई जरूरत नहीं है. बता दें कि इजरायल में कुल आबादी में से करीब 40 लाख लोगों से अधिक को कोविड-19 वैक्सीन की तीन-तीन खुराक दी जा चुकी है.
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को ED ने किया तलब, कोयला घोटाले में करेगी पूछताछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)