भारी बारिश ने मुंबई में तबाही मचा रखी है और बाढ़ की आपदा से राज्य में कई लोगों की जान गई हैं. सोशल मीडिया पर यूजर इस बाढ़ की कई तस्वीरों को अपने-अपने अंदाज में पेश करने में लगे हुए हैं. इन्हीं में से एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दिखाया गया है कि कपड़े के एक शो रूम के हॉल में पानी ऊपर तक लबालब भर गया है और इसमें टंगे सूट पानी में डूब रहे हैं. तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह हालिया तस्वीर मुंबई महाराष्ट्र की है. फेसबुक, ट्वीटर पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. 


पटना की है तस्वीर
जब इस तस्वीर की पड़ताल की गई तो यह फर्जी निकली. दरअसल, इस तस्वीर को सबसे पहले फेसबुक पोस्ट के चकिया लाइव चंपारण पेज पर 28 सितंबर 2019 को पब्लिश की गई थी. यह तस्वीर पटना के हथवा बाजार की है जो द रेमंड शॉप से ली गई थी. इस तस्वीर में रेमंड शॉप में पूरी तरह से पानी भर गया था और इसमें कई सूट डूबते हुई नजर आ रहे थे. इसके अलावा 28 सितंबर 2019 को ही एक न्यूज चैनल ने भी इस तस्वीर को ट्वीट किया था. पटना के स्थानीय रिपोर्टरों से पड़ताल करने के बाद भी यही पता चला कि यह तस्वीर पटना की है. इसे मुंबई बताकर फर्जी पोस्ट किया जा रहा है. लिहाजा मुंबई के नाम से सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही यह तस्वीर मुंबई की नहीं बल्कि पटना की है. गौरतलब है कि 2019 में बिहार में भयावह बाढ़ आई थी जिससे 13 जिलों के 88.4 लाख लोग प्रभावित हुए थे. इस आपदा में 130 लोगों की जान भी गई थी.


ये भी पढ़ें-


AIIMS प्रमुख डॉ गुलेरिया का बड़ा बयान, वैक्सीन की दोनों डोज के बाद बूस्टर डोज की भी जरूरत  


PoK Legislative Elections: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में विधानसभा चुनाव आज, बड़ी तादाद में होगी सैनिकों की तैनाती