कहां से आई आंध्र प्रदेश में रहस्यमयी बीमारी? जानिए इसके पीछे की वजह
आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में इन दिनों लोग एक रहस्यमयी बीमारी से जूझते हुए पाए गए हैं. इस बीमारी की चपेट में अब तक करीब 500 लोग आ चुके हैं.

नई दिल्ली: इस साल दुनिया में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिला है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का आतंक इस कदर फैला कि करोड़ों लोग इस वायरस से संक्रमित हो गए तो वहीं लाखों लोगों की अब तक कोरोना के कारण जान भी जा चुकी है. इस बीच आंध्र प्रदेश में एक रहस्यमयी बीमारी से लोगों के पीड़ित होने की जानकीर सामने आई. हालांकि अब इस बीमारी से जुड़े कुछ तथ्य सामने आए हैं.
आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में इन दिनों लोग एक रहस्यमयी बीमारी से जूझते हुए पाए गए हैं. इस बीमारी की चपेट में अब तक करीब 500 लोग आ चुके हैं. वहीं अब AIIMS और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (ICT) के विशेषज्ञों ने कहा है कि खून, दूध और सब्जियों में कीटनाशक के अवशेष, ऑर्गेनोक्लोरिन, लेड और निकेल इस रहस्यमयी बीमारी का कारण बना.
शरीर में मिले ये अवशेष
वहीं अब तक इस बीमारी के कारण एक शख्स की मौत भी हो चुकी है. सरकार को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने कहा है कि कीटनाशकों की मात्रा सब्जियों में तय मात्रा से काफी ज्यादा थी. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन (एनआईएन) के वैज्ञानिकों की एक टीम ने कहा कि चावल में मर्क्यूरी और खून में ऑर्गनोफॉस्फोरस के अवशेष मिले हैं. हालांकि, एनआईएन ने कहा कि ये चीजें इंसानी शरीर में कैसे आई, यह जानने के लिए ज्यादा रिसर्च की जरूरत है.
इसको लेकर आंध्र प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पानी का अध्ययन किया और पानी में भारी धातु की उपस्थिति नहीं पाई गई. इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन ने कहा कि दूध में हेवी मेटल नहीं पाई गई. वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने विशेषज्ञों को यह पता लगाने के लिए निर्देशित किया है कि मनुष्यों में लेड, निकल, ऑर्गेनोक्लोरिन और ऑर्गोफॉस्फोरस कैसे प्रवेश किया.
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: एलुरु के रहस्यमयी बीमारी के पीछे हो सकता है कोई रासायनिक पदार्थ, सामने आई ये जानकारी आंध्र प्रदेश के एलुरु में सामने आई रहस्यमयी बीमारी, 500 से अधिक लोगों के खून में मिला निकल और लेड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

