UP Politics: यूपी बीजेपी में 'ऑल इज नॉट वेल'! पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने ली अपने हाथों में कमान
UP Turmoil: यूपी बीजेपी मे सियासी सियासी खींचतान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह लगातार प्रदेश के नेताओं के संपर्क में हैं.
UP Political Crisis: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद ही उत्तर प्रदेश में जारी सियासी भूचाल चर्चाओं में है. खबर है कि यूपी बीजेपी में खींचतान के बाद आलाकमान को आगे आना पड़ा और कमान अपने हाथों में लेनी पड़ी. आलाकमान ने यूपी के नेताओं को ये भी हिदायत दी कि वो विरोधी स्वरों को सार्वजनिक मंचों पर न रखें और पार्टी के भीतर ही सारी बात कहें.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी राज्य इकाई और सरकार के बीच कथित तनाव के बाद ये नौबत आ गई कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को उत्तर प्रदेश बीजेपी की कोर कमिटी की बैठक में शामिल होना पड़ा. खबर है कि इस बैठक में ये बात रखी गई कि संगठन और सरकार के बीच तनातनी और कार्यकर्ताओं की अनदेखी की वजह से 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की ऐसी स्थिति हुई.
योगी-केशव में अनबन की अटकलें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माना कि 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी कार्यकर्ता हताश थे. वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'सरकार से ऊपर संगठन होता है.' यूपी की बैठक के बाद मौर्य ने दिल्ली आकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और उन्हें बंद कमरे में यूपी बीजेपी की आंतरिक स्थिति से अवगत कराया.
बैठक से गायब रहे मौर्य
यूपी में फिलहाल नेतृत्व में बदलाव के संकेत नहीं दिख रहे हैं. हालांकि, संगठनात्मक स्तर पर बड़े फेरबदल किए जाने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 मंत्रियों को बुलाकर बैठक की और आगामी 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों पर रणनीति बनाई. सीएम योगी की बुलाई इस बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री शामिल नहीं रहे. इसी के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गईं.
पीएम मोदी ने की प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात
एक तरफ केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी और प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी की मुलाकात के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 के आम चुनाव में बीजपी के उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन ना करने पर चर्चा हुई.
एक्शन मोड में पीएम मोदी
यूपी में पार्टी के प्रदर्शन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में आए और सांसदों और मंत्रियों को कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने का आदेश दिया. वहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार कार्यसमितियों की बैठकों में शामिल होकर लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'BJP के कुछ विधायक शरद पवार गुट में...', पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख का बड़ा दावा