नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपक्ष लेंगे और नई कैबिनेट का गठन करेंगे. प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद यह दूसरा मौका होगा जब पीएम मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे. ऐसे में आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी होती है. आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं.
किसी भी सांसद को उसका वेतन और भत्ता मेंबर ऑफ पार्लियामेंट एक्ट 1954 के तहत दिया जाता है. बता दें कि एक्ट के तहत इसके नियम समय-समय पर बदलते भी रहते हैं. फिलहाल इसके हिसाब से आइए जानते हैं प्रधानमंत्री की सैलेरी कितनी होती है. बताते चले कि मासिक वेतन के अलावा, सांसदों को विभिन्न भत्तों के माध्यम से आधिकारिक खर्चों के लिए मुआवजा दिया जाता है:
प्रधानमंत्री और लोकसभा स्पीकर की सैलेरी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महीने की सैलरी 1 लाख, 60 हजार रुपये दी जाती है. साथ ही कई सरकारी भत्ते और अन्य सेवाएं भी दी जाती है. भारत के प्रधान मंत्री मासिक वेतन रुपये 1.6 लाख रुपये होती है. पीएम का बेसिक सैलेरी 50,000 रुपये होता है जबकि सुमप्टुअरी अलाउंस- 3000 रुपए मिलता है.
इसके अलावा डेली अलाउंस- 62000 (करीब दो हजार रुपए डेली) रुपए, कॉस्टीट्यून्सी अलाउंस -45000 रुपए दिए जाते हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री को एक स्पेशल जेट, एसपीजी सुरक्षा कवर, और पर्सनल स्टाप आदि की सुविधाएं मिलती हैं.
यह भी देखें