Billionaire Series Watch: दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर 27 करोड़ रुपये की घड़ी जब्त होने के बाद से लोगों के मन में बस एक ही सवाल है कि आखिर इस घड़ी में ऐसा खास क्या है ? तो चलिए आपको बताते हैं क्यों ये घड़ी इतनी महंगी है और इसमें क्या खास बात है. सबसे पहले तो ये जान लिजिए की ये कोई आम घड़ी नहीं है बल्कि एक Billionaire सीरीज की घड़ी है, जिसे सबसे पहले 2015 में लॉन्च किया गया था. यह घड़ी पूरी तरह सफेद हीरों से बनी है. 


केवल घड़ी ही नहीं इसका केस, लग्‍स, बेजेल, क्‍लैस्‍प और ब्रेसलेट भी हीरे का ही है. इसमें आपको एक भी जगह सपोटिंग मेटल नहीं दिखेगा. इसकी कारीगरी आसानी से किसी को समझ नहीं आएगी. घड़ी का कुल कैरट वेट 129 कैरट है. इस घड़ी में शानदार फिनिशिंग की गई है. यह जानकारी आपको हैरानी होगी की इसे हाथ से तैयार किया जाता है. 


72 घंटों का पावर रिजर्व 


इस घड़ी के पावर रिजर्व (Power Reserve) की बात करें तो यह 72 घंटों के पावर रिजर्व के साथ तैयार की गई है. साथ ही यह एक मैनुअल-विंड घड़ी है. इसमें 18K वाइट गोल्‍ड का ब्रेसलेट लगा है. इसमें कुल 75 हीरे जड़े हैं. साथ ही फ्रंट और बैक पर सफायर क्रिस्‍टल्‍स का कवर है. 


हो सकती है एक साल से ज्यादा की सजा 


कस्टम के अधिकारियों ने कहा कि यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 135 के तहत अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया है. अगर इन्हें दोषि ठहराया जाता है, तो माल की कीमत एक करोड़ से ज्यादा होने पर अपराध सात साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है. 


क्या है पूरा मामला 


दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों बेशकीमती घड़ीयों को जब्त किया है. इनमें से ही एक घड़ी की कीमत 27 करोड़ है. आरोपी 4 अक्टूबर को दुबई से दिल्ली आने वाली एमिरेटस की फ्लाइट नंबर EK-516 से आ रहा था. आरोपी का कहना है कि वह इसे किसी को गिफ्ट देने के लिए ला रहा था. 


ये भी पढ़ें:


‘जब कोई काफिला गुजरता था, तो वो हमें रुकने के लिए कहता था... पहले इसे जाने दो’, आसिफ की आपबीती उसके भाई की जुबानी


Andheri East Bypoll: क्या चुनाव आयोग ठाकरे गुट को देगा और समय ? शिंदे गुट ने अंधेरी ईस्ट उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग में जमा किए अपने कागज