(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
2G ही नहीं इन घोटालों ने भी मचायी खलबली, जानें अब क्या स्थिति है?
देश के सबसे बड़े घोटाले 2जी केस में आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने ए राजा और कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया.
नई दिल्ली: यूपीए सरकार में देश में खलबली मचाने वाले 2G मामले में आज विशेष सीबीआई अदालत ने ए राजा और कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया. ए राजा उस वक्त टेलिकॉम मंत्री थे और कनिमोझी सांसद थीं. इस फैसले के बाद एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या टूजी में कई घोटाला हुआ ही नहीं?
देश में अब कई बड़े घोटाले हुए, इन घोटालों में कई बड़ी हस्तियां जेल गईं. कई मामले अभी कोर्ट में हैं जिस के कई दिग्गजों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. हम आपको बता रहे हैं कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के अलावा देश में और कौन-कौन से बड़े घोटाले हुए हैं और उन पर अब क्या स्थिति है.
कोयला घोटला यूपीए 2 सरकार के दौरान सामने आया ये दूसरा सबसे बड़ा घोटाला था. क्या था- कोयला ब्लॉक की नीलामी में धांधली हुई थी. कितने का- घोटाले की राशि 1 लाख 86 हजार करोड़ रुपये थी. अब तक क्या हुआ- 24 सितंबर 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने 214 कोयला खदानों के लाइसेंस रद्द कर दिए थे. पिछले हफ्ते ही कोर्ट ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व कोयला सचिव एस ची गुप्ता को 3-3 साल की सजा सुनाई है.
कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला यूपीए 2 सरकार के कार्यकाल में ही घोटाला सामने आया था क्या था- 2010 में दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेल के दौरान स्टेडियम निर्माण से लेकर सामानों की खरीद में घोटाला हुआ था कितने का- कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला 70 हजार करोड़ रुपये का था किन-किन पर आरोप- भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी समेत 9 अधिकारी अब तक क्या हुआ- सुरेश कलमाड़ी जमानत पर हैं. दिल्ली नगर निगम के 4 अधिकारियों को 4 साल की सजा हुई.
ऑगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला यूपीए 2 सरकार के शासनकाल में घोटाला सामने आया क्या था- 2010 में इटली की कंपनी फिनमेक्कैनिका से हेलिकॉप्टर खरीद में घूसखोरी का आरोप कितने का- हेलिकॉप्टर घोटाला 3600 करोड़ रुपये का था किन-किन पर आरोप- पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और पूर्व एयर मार्शल ए एस गुजराल समेत 8 लोगों पर आरोप
शारदा चिटफंड घोटाला पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में चिटफंड घोटाला हुआ क्या था- पश्चिम बंगाल की शारदा ग्रुप पर फर्जी तरीके से जनता से रकम जुटाने का आरोप किन-किन पर आरोप- चिटफंड घोटाले में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के दो सांसद और राज्य सरकार के मंत्री पर भी आरोप कितने का- शारदा चिटफंड घोटाला 35 हजार करोड़ रुपये का बताया जाता हैव्यापम घोटाला मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में 2007 से 2013 के दौरान हुआ था घोटाला क्या था- मध्य प्रदेश के सरकारी इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज में दाखिले और गलत तरीके से सरकारी नौकरियां दिलवाने का मामले अब तक क्या हुआ- सीबीआई जांच के बाद 592 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुका है.
चारा घोटाला 1996 में बिहार के चारा घोटाले का खुलासा हुआ था क्या था- दूसरे राज्यों से जानवरों के लिए सिर्फ कागज पर चारा मंगाया गया कितने का- चारा घोटाला करीब एक हजार करोड़ रुपये का था था अब तक क्या हुआ- लालू प्रसाद यादव समेत 43 आरोपियों को सजा सुनाई गई. सजा की वजह से लालू अब चुनाव नहीं लड़ सकते