जानें- राहुल गांधी की सभा में न्योता पाकर पहुंचे खालिस्तान समर्थकों का सच
महज 25 सेकेंड के इस वायरल वीडियो के जरिए सोशल मीडिया में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सवालों के घेरे में खड़ा किया जा रहा है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खालिस्तान समर्थकों को अपनी सभा में आमंत्रित किया और वहां पहुंचे खालिस्तान समर्थकों ने हिंदुस्तान विरोधी नारे लगाए. महज 25 सेकेंड के इस वायरल वीडियो के जरिए सोशल मीडिया में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सवालों के घेरे में खड़ा किया जा रहा है.
क्या दावा किया जा रहा है?
सोशल मीडिया में वीडियो को पोस्ट करने वाले दावा कर रहे हैं कि काले कपड़ों में हिंदुस्तान के खिलाफ नारा लगाते लोग खालिस्तान समर्थक हैं. दावा है कि ये लोग लंदन में आयोजित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. दावा है कि हिंदुस्तान विरोधी नारा लगाने वाले ये खालिस्तान समर्थक राहुल गांधी के न्योते पर कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
वीडियो के साथ मैसेज में क्या लिखा है?
वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में लिखा जा रहा है, ‘’ये चौंकाने वाला है. लंदन में इंडियन ओवरसीस कॉन्ग्रेस मीटिंग में में खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने भी हिस्सा लिया. राहुल गांधी आपको भारत के खिलाफ इस खतरनाक और देशद्रोही कदम के लिए सफाई देनी चाहिए.’’
क्या ये कहानी सच है?
पड़ताल शुरु हुई तो पता चला कि ये वीडियो इसी साल 25 अगस्त का है और हिंदुस्तान विरोधी नारा लगा रहे लोग खालिस्तान समर्थक हैं. लेकिन क्या इन लोगों को राहुल गांधी ने न्योता दिया था? इस सवाल का जवाब इंडियन ऑवरसीज़ कांग्रेस यूके चैप्टर के प्रवक्ता सुधाकर गौड ने. उन्होंने बताया, ‘’कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लंदन में आयोजित कार्यक्रम में हंगामा करने वाले खालिस्तान समर्थक बिन बुलाए मेहमान थे. वो बिना रजिस्ट्रेशन के होटल के एक साइड डोर से दाखिल हुए थे. वो करीब 30 मिनट हॉल में रहे. आयोजकों में से ही कुछ लोगों ने जब इन संदिग्ध चेहरों की पहचान कर उनसे रजिस्ट्रेशन मांगा तो वो बता नहीं पाए. बाहर जाने के लिए कहने पर भी जब वो नहीं गए तो फिर हमने पुलिस की मदद ली.’’
खालिस्तान समर्थक के ट्वीट से भी हुआ ये खुलासा
सुधाकर गौड़ का कहना है कि ये खालिस्तान समर्थक अपने आप ही कार्यक्रम में आ गए थे. इस बात का सबूत खुद खालिस्तान समर्थक ने अपने ट्वीट में भी दिया है. इस ट्वीट में लिखा है, ‘’हमने राहुल गांधी के कार्यक्रम में व्यवधान डाला और सिर्फ अपनी मौजूदगी से उसमें देरी की. जब उन्हें पता चला कि हम कांग्रेस के समर्थक नहीं हैं तो सुरक्षाबलों ने हमें जबरदस्ती बाहर भेजने की कोशिश की. जब पुलिसवालों ने हमें बाहर भेज दिया तो हमने बाहर विरोध जारी रखा और खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए.’’
बता दें कि जहां खालिस्तान समर्थन हिंदुस्तान विरोधी नारा लगा रहे थे उसके जवाब में वहां मौजूद कांग्रेस समर्थक कांग्रेस जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे. कार्यक्रम स्थल पर मौजूद स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे खालिस्तान समर्थकों को वहां से हटा दिया. राहुल गांधी इस पूरे घटनाक्रम के आधे घंटे बाद वहां पहुंचे थे. इसलिए कांग्रेस से बातचीत और खालिस्तानी समर्थक के ट्वीट के आधार पर वीडियो तो सच है लेकिन खालिस्तानी समर्थकों को राहुल गांधी के न्योते वाला दावा झूठा है.
देखें दिनभर की 100 बड़ी खबरें-
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी ने शुरू किया 2022 तक भारतीयों को अंतरिक्ष में भेजने का मिशन
क्या चुनाव की वजह से AAP नेता आतिशी मार्लेना ने बदला नाम?
नीतीश के 'सुशासन' की पोल खोल रहे हैं लड़कियों से छेड़खानी के ये Viral वीडियो
महंगे पेट्रोल-डीजल की आग से राहत नहीं, पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 15 पैसे महंगा हुआ