नई दिल्लीः जीएसटी आने के बाद देश में हलचल मच गई है. इसी हलचल के बीच प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नरेन्द्र मोदी उसका विरोध करते दिख रहे हैं.
30 जून की देर रात सेंट्रल हॉल में प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी लॉन्च के मौके पर कहा था कि गंगानगर से लेकर इटानगर तक, लेह से लेकर लक्ष्यद्वीप तक वन नेशन वन टैक्स का हमारा सपना साकार होकर रहेगा. कानून भले गुड्स एंड सर्विस टैक्स कहता हो लेकिन हकीकत में ये गुड एंड सिंपल टैक्स है. लेकिन सोशल मीडिया पर मोदी का ये बयान वायरल किया जा रहा है कि पीएम मोदी खुद ही जानते हैं कि जीएसटी सफल नहीं होगा. ऐसे में लोगों को असमंजस हो सकता है.
प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर जीएसटी के विरोध वाले वीडियो का वायरल सच क्या है?
GST पर प्रधानमंत्री मोदी का वायरल वीडियो
प्रधानमंत्री मोदी के वायरल वीडियो में पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं कि जहां तक जीएसटी का सवाल है भारतीय जनता पार्टी और गुजरात का रवैया शुरुआत से ही बहुत साफ है कि जीएसटी कभी सफल नहीं हो सकता.
प्रधानमंत्री मोदी की जीएसटी लॉन्च के मौके पर कही गई और वायरल वीडियो वाली दोनों बातों में जमीन-आसमान का फर्क है. शायद यही वजह है कि मोदी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
एबीपी न्यूज ने इसकी पड़ताल की. पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो साल 2011 का है जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. 2011 में यूपीए सरकार में पहली बार जीएसटी बिल पेश किया गया था और देश में जीएसटी की चर्चा गर्म थी. उसी दौरान मोदी ने बतौर गुजरात के सीएम एक इंटरव्यू में जीएसटी के बारे में बयान दिया था जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. मोदी के 2011 का पूरा बयान सुनने के बाद आप खुद फैसला कर पाएंगे कि बीजेपी और मोदी का रुख जीएसटी पर क्या था.
पूरे वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं कि 'जहां तक आर्थिक सुधार और जीएसटी का सवाल है, भारतीय जनता पार्टी और गुजरात का रवैया प्रारंभ से ही साफ है. आज से एक वर्ष पूर्व श्रीमान प्रणब मुखर्जी जी, भारत के वित्त मंत्री उनके साथ मेरी मीटिंग गुजरात में हुई थी. तब मैंने उनसे कहा था जब तक आप आईटी नेटवर्क खड़ा नहीं करते जीएसटी कभी सफल नहीं हो सकता और मेरी बात को उन्होंने स्वीकार किया था और मेरी हाजिरी में ही उन्होंने प्रिंसिपल सेक्रेटरी को सूचना दी थी. कि एक स्पेशल टास्क फोर्स बनाया जाए और तत्काल आईटी व्यवस्था का प्रबंध किया जाए तभी जाकर जीएसटी सफल हो सकता है'.
2011 में दिया GST पर ये मोदी का पूरा बयान था जिसके साथ छेड़छाड़ करके अब सोशल मीडिया पर पेश किया जा रहा है. मोदी ने 52 सेकेंड में जो बात कही उसको काट-छांट कर उसका सिर्फ 12 सेकेंड लिया गया और अर्थ का अनर्थ बनाया गया है. पीएम मोदी ने अपने बयान में ये कहा था कि अगर बिना आईटी नेटवर्क खड़ा किए जीएसटी लाया गया तो वो सफल नहीं हो पाएगा. पूरे बयान में पीएम मोदी ने एक बार भी ये नहीं कहा कि जीएसटी कभी सफल ही नहीं हो सकता. इसलिए ABP न्यूज एक बार फिर आपसे अपील करता है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी देखें तो आंख मूंदकर उसपर भरोसा ना करें.
पड़ताल में प्रधानमंत्री मोदी के जीएसटी विरोध का दावा करने वाला वायरल वीडियो झूठा साबित हुआ है.