4 डिग्री टेंपरेचर में राहुल गांधी का टी-शर्ट पहनकर घूमने के पीछे क्या है मकसद?
भारत जोड़ो यात्रा का काफिला शनिवार को राजधानी दिल्ली पहुंचा. इस दौरान राहुल गांधी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
राजनीति में हमेशा से ही कपड़े और बॉडी लैंग्वेज संवाद का काम करते आए हैं. याद कीजिए साल 2019 की लोकसभा चुनाव के पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ की यात्रा पर गए थे तब उन्होंने एक गुफा में बैठकर भगवा वस्त्र धारण कर ध्यान लगाया था. उनकी ये तस्वीरें लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के प्रचार में हथियार बनीं थी.
उस तस्वीर के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद को हिंदुत्व के आइकॉन के तौर पर पेश किया था और उन्हें उसका फायदा भी मिला. अब विश्लेषकों का मानना है कि राहुल गांधी भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं. दिल्ली की चार डिग्री की ठंड में राहुल गांधी का सफेद टी- शर्ट में घूमना यू ही नहीं है बल्कि इसके पीछे एक राजनीतिक संदेश है.
दरअसल शनिवार को राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का काफिला राजधानी दिल्ली पहु्ंचा. 'भारत जोड़ो' यात्रा के हफ्तेभर के दिल्ली प्रवास के दौरान वह अपनी मां सोनिया गांधी से मिले और 26 दिसंबर की सुबह कड़ाके की सर्दी में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि देने भी पहुंचे.
इस दौरान उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन तस्वीरों के वायरल होने की वजह भारत जोड़ो यात्रा या राहुल गांधी नहीं है बल्कि उनकी सफेद टी- शर्ट है.
दरअसल सोमवार की सुबह जब राहुल गांधी दिग्गज नेताओं की समाधियों पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे तब दिल्ली में तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था. इस कड़ाके की सर्दी में जहां एक तरफ लोग कांप रहे थे, सर्द हवाएं कलेजे को छलनी कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी केवल एक सफेद रंग की टी-शर्ट में टहल रहे थे.
उनकी इस तस्वीर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोग सवाल करते नहीं थक रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह हो सकती है कि इतनी ठंड में भी राहुल को बिना स्वेटर या गर्म कपड़े के घूमना पड़ रहा है. इसके अलावा उनका इस पूरे यात्रा के दौरान केवल सफेद रंग के टी- शर्ट के पीछे क्या संदेश है?
राहुल ने क्या कहा
लगातार पूछे जा रहे इस सवाल का जवाब राहुल गांधी ने खुद दे दिया है. राहुल गांधी ने कहा, "वे मुझसे पूछते रहते हैं कि मुझे ठंड क्यों नहीं लगती... लेकिन वे यही सवाल किसानों, कामगारों, छोटे गरीब बच्चों से नहीं पूछते..."
इससे पहले रविवार यानी 26 दिसंबर को लालकिले पर जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, "इस यात्रा के दौरान मैं 2,800 किलोमीटर चल चुका हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ा काम नहीं है.. हमारे देश के किसान रोजाना बहुत ज्यादा चलते हैं, खेत मजदूर भी चलते हैं.. दरअसल समूचा भारत ही चलता है."
कहां से आ रही है शक्ति, एक्सपर्ट ने क्या है
राहुल गांधी के अलावा राजनीतिक विश्लेषक और कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने भी ट्वीट कर राहुल गांधी के इस ठंड को बर्दाश्त करने का राज बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुले बदन रहने वाले साधु-संतों का उदाहरण देते हुए लिखा, 'कई लोग भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के इस ठंड में सिर्फ एक टी-शर्ट पहने रहने पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह शक्ति मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक तंदुरुस्ती की है. अगर शरीर तंदुरुस्त और ध्यान मजबूत हो तो हम पर कड़कड़ाती ठंड का भी असर नहीं होता है.'
Many are commenting about #RahulGandhi ji in this cold in just a t-shirt. This is the power of mental, physical, emotional & spiritual fitness. Our body becomes indifferent to extreme cold due to meditation & fitness (images of monks in snow clad mountains wearing v little) pic.twitter.com/UN40lINcwA
— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) December 26, 2022
टी-शर्ट में दे रहे हैं राजनीतिक संदेश
पटना यूनिवर्सिटी के राजनीतिक विज्ञान के प्रोफेसर नवीन झा ने एबीपी से बातचीत के दौरान बताया कि राहुल गांधी के टी शर्ट पहनकर यात्रा करने का एक मकसद ये हो सकता है कि वह आम लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हों. ऐसा कर वह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि वह गरीबों और आम लोगों की तरह कपड़े पहनते हैं.'
ठंड में गर्म कपड़े नहीं पहनना कितना हानिकारक, क्या कहते हैं डॉक्टर
जनरल फिजिशियन राघव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि वर्तमान में जो दिल्ली का मौसम है. यहां जितनी ठंड और सर्द हवाएं चल रही है, आमतौर पर लोग इसी ठंड में बीमार पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि पर्यावरण के ठंडे होने के साथ शरीर की गर्मी में गिरावट का अनुभव होता है. ऐसे मौसम में गर्म कपड़े पहनना बेहद जरूरी है. क्योंकि कभी-कभी शरीर को इन नई जलवायु परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाने में समय लग जाता है और हम आसानी से बीमार पड़ जाते हैं.
डॉक्टर ने बताया कि यह मौसम कई बीमारियों और इंफेक्शन का खतरा भी साथ लाता है. ऐसे में ठंड में सिर्फ एक टी-शर्ट पहन कर बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. आमतौर पर लोगों को जोड़ों में दर्द, ब्रोंकाइटिस, आम जुकाम- बुखार और टॉन्सिल जैसे बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.
क्या-क्या बोले कांग्रेस पार्टी के नेता
- महिला कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा ने ट्विटर पर राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर लिखा, "बर्फीली हवाएं, ओस की बूंदें और कोहरे की चादर भी राहुल के संकल्प को हरा नहीं पाईं! राहुल गांधी नंगे पांव, सफेद हाफ टी-शर्ट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने और 3 जनवरी से फिर शुरू हो रही भारत जोड़ो यात्रा के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचे."
- कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने ट्वीट किया, "हमारे नेता राहुल गांधी दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड में भी सिर्फ एक हाफ टी-शर्ट पहने हुए हैं. उन्होंने 7 डिग्री तापमान में भी स्वेटर या जैकेट नहीं पहना. बाकी सभी लोग मोटे कपड़ों में नजर आ रहे हैं."
- दमन दीव कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया, 'आज राहुल गांधी ने शांति वन पहुंचकर प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू जी को स्मरण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. भारत को शून्य से शिखर तक पहुंचने में पं. नेहरू का योगदान अविस्मरणीय है.'
- कांग्रेस की महिला नेता रिया चौधरी ने राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा— "दिसंबर की कड़कती ठंड में भी केवल एक टी शर्ट पहने कल सुबह यात्रा पर चलने वाला कोई योगी ही हो सकता है. राहुल गांधी के इस जज़्बे और हिम्मत को सलाम."
आम जनता ने क्या दी प्रतिक्रिया
राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लगती? इस सवाल के जवाब में ट्विटर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने राहुल से पूछा कि आप ही बता दें कि आपकी एनर्जी और फिटनेस का सीक्रेट क्या है?
वहीं अन्वेष्का दास नाम की यूजर ने कमेंट किया, सच में पैसों में बहुत गर्मी होती है. एक शख्स ने कमेंट किया कि राहुल की रेजिस्टेंस पावर इतनी ज्यादा है कि वह कड़ाके की ठंड में सिर्फ टी-शर्ट पहनकर चल रहे हैं. भगवान उन्हें आने वाले दिनों में अच्छा स्वास्थ्य दें.