CWC Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद शनिवार (8, जून) को पहली बार कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक हुई. इस बैठक में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पास किया गया है. हालांकि, राहुल गांधी ने प्रस्ताव पर विचार करने की बात कह दी.


इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कहा कि आप हम सबको कहते हैं डरो मत, मैं चाहता हूं कि आप नेता विपक्ष की जिम्मेदारी उठाएं.


क्या राहुल संभालेंगे विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी?


केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने का अनुरोध किया है. चुनाव के दौरान हमने बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं के मुद्दे और सामाजिक न्याय जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए. इन मुद्दों को अब संसद के अंदर और अधिक प्रभावी ढंग से संबोधित करने की आवश्यकता है. संसद में इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए राहुल गांधी सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं.






केसी वेणुगोपाल ने दी जानकारी


कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की यह बैठक हमारे देश के लोगों को हमारे लोकतंत्र को बचाए रखने, गणतंत्र के संविधान की रक्षा करने, सामाजिक और आर्थिक न्याय को बढ़ाने और शक्तिशाली तरीके से मतदान करने के लिए बधाई देती है. उन्होंने पिछले एक दशक में शासन की प्रकृति और शैली दोनों को निर्णायक रूप से नकार दिया है. लोगों का फैसला न केवल राजनीतिक हार है, बल्कि प्रधानमंत्री के लिए व्यक्तिगत और नैतिक हार है, जिन्होंने अपने नाम पर जनादेश मांगा और झूठ, नफरत, पूर्वाग्रह, विभाजन और अत्यधिक कट्टरता पर आधारित अभियान चलाया.


मल्लिकार्जुन खरगे ने जनता को दी बधाई


इससे पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी नेताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जनता ने हम में विश्वास व्यक्त कर के तानाशाही शक्तियों और संविधान विरोधी ताकतों को कड़ा जवाब दिया है. हिंदुस्तान के मतदाताओं ने बीजेपी के 10 साल की विभाजनकारी, नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति को खारिज किया है.


यह भी पढ़ें- CWC Meeting: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव हुआ पारित तो क्या बोले राहुल गांधी?