नई दिल्ली: गुजरात में विजय रूपाणी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. रुपाणी के मंत्री मंडल में डिप्टी सीएम नितिन पटेल समेत कुल 19 मंत्री हैं. आज विजय रूपाणी का शपथ ग्रहण समारोह बेहद खास था.


इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद थे.


मंच पर प्रधानमंत्री मोदी एक एक करके सभी से मिले. प्रधानमंत्री ने सबका हाल चाल पूछा. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट करके बताया पीएम ने उनसे पूछा कि तेज प्रताप की धमकी के बावजूद शादी बढ़िया से हो गयी ना ?



दरअसल तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी के बेटे की शादी से पहले धमकी दी थी कि वह सुशील मोदी के घर में घुसकर उन्हें मारेंगे. तेज ने कहा कि वह अगर सुशील मोदी के बेटे की शादी में जाते हैं तो वहां उनकी पोल खोल देंगे.


तेज प्रताप के बयान के बाद सुशील मोदी ने बेटे की शादी के समारोह स्थल में भी बदलाव किया था. हालांकि बाद में इस शादी में लालू यादव पहुंचे थे.