Supriya Sule: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के महाराष्ट्र अधिवेशन में रविवार (21 जुलाई) को विपक्ष के नेता राहुल गांधी, एनसीपी (शरद चंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा और कई आरोप लगाए. अमित शाह ने इस दौरान शरद पवार को राजनीतिक भ्रष्टाचार का सरगना बता दिया.


शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अमित शाह के आरोपों का जवाब दिया है. सुप्रिया सुले ने कहा, 'जिस सरकार में अमित शाह हैं उसी सरकार ने शरद पवार को पद्म-विभूषण से सम्मानित किया था, वो 12 के 12 नेता जिन पर भाजपा ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था वो सभी आज महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं.' इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी सुप्रिया सुले ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. 


सुप्रिया सुले ने साधा निशाना


न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों को जिक्र करते हुए सुप्रिया सुले बोलीं, 'ये सुनकर मुझे हंसी भी आ रही है क्योंकि जिस सरकार में श्री अमित शाह जी हैं, वही मोदी सरकार शरद पवार जी को पद्म-विभूषण से सम्मानित करती है. बीजेपी एकबार तय करले की शरद पवार जी आखिर हैं क्या?'


बीजेपी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप


सुप्रिया सुले ने बीजेपी नेता अशोक चव्हाण पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन अशोक चव्हाण पर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, वो ठीक अमित शाह के पीछे ही बैठे हुए थे. बीजेपी ने जिन लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, वो आज वॉशिंग मशीन में धुलकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. एक बार बीजेपी ठीक से तय करे कि देश में भ्रष्टाचारी कौन है क्योंकि ये कन्फ्यूज हैं, वहीं तो पहले शरद पवार जी को पद्म-विभूषण देते हैं और बाद में भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगाते हें.


शाह ने क्या कहा था?


अमित शाह ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा, 'पवार साहब नए नए इल्यूजन खड़े करने में लगे हुए हैं और वो भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े सरगना हैं. राजनीति में भ्रष्टाचार को संगठनात्मक रूप देने का काम शरद पवार ने ही किया है.' शाह बोले, 'ये भ्रम फैलाकर चुनाव जीतना चाहते हैं. एक बार महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड का चुनाव हम जीत लेते हैं तो राहुल गांधी का घमंड पूरी तरह खत्म हो जाएगा.'


ये भी पढ़ें: ‘औरंगजेब के फैन’, उद्धव ठाकरे, शरद पवार और राहुल गांधी पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- चूर-चूर हो जाएगा इनका घमंड